SRH vs GT Dream11 Prediction:इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 19वां मुकाबला रविवार, 06 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप साईं सुदर्शन को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़ गज़ब की फॉर्म में है और आईपीएल 2025 में अब तक गुजरात टाइटंस के लिए तीन मैच खेलकर टीम के लिए 62 की औसत से सबसे ज्यादा 196 रन बना चुका है। गौरतलब है कि साईं एक छोर संभालकर लंबी इनिंग खेलने की काबिलियत रखते हैं। वो 48 टी20 मैचों में 1698 रन बना चुके हैं। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप ट्रेविस हेड या जोस बटलर का चुनावकरसक
SRH vs GT Dream11 Team
विकेटकीपर - जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन बल्लेबाज - ट्रेविस हेड (उपकप्तान), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, अनिकेत वर्मा ऑलराउंडर - नीतीश कुमार रेड्डी गेंदबाज़ - पैट कमिंस,मोहम्मदसिराज।
You may also like
Royal Enfield Bullet 350 Now Affordable: Ride Home the Classic Icon with Just ₹25,000 Down Payment
ममता बनर्जी की मुस्लिम तुष्टिकरण की कमजोर नीति बंगाल को बांग्लादेश के रास्ते पर ले जा रही: अमित मालवीय
गुजरात में कांग्रेस की जड़ें मजबूत, मतदाताओं से फिर जुड़ने की जरूरत : सचिन पायलट
हाथ में पिस्टल उठाकर पति और जेठ को ठोकी गोली, फिर घुस गई थाने में, फिर ⁃⁃
भुगतना पड़ेगा बुरा परिणाम, जीवन में कभी सावन के महीने में नॉन-वेज के अलावा ना खाएं ये 20 हरी सब्जियां