
New Zealand vs England ODI: इग्लैंड के खिलाफ 26 अक्टूबर से होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी। केन विलियमसन इस सीरीज से न्यूजीलैंड की टीम में वापसी कर रहे हैं।
विलियमसन उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनका न्यूज़ीलैंड क्रिकेट (NZC) के साथ एक अनौपचारिक कॉन्ट्रैक्ट है। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज़ के लिए खुद को अनुपलब्ध घोषित किया था और ज़िम्बाब्वे दौरे से भी इसलिए दूर रहे ताकि मिडलसेक्स के साथ अपने करार के तहत काउंटी क्रिकेट और #39;द हंड्रेड#39; टूर्नामेंट खेल सकें। हाल ही में, उन्हें आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के बयान के अनुसार वह एक छोटी चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में नहीं चुने जा सके।
ऑलराउंडर नाथन स्मिथ की टीम में वापसी हुई है, जिम्बाब्वे के खिलाफ अगस्त में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान पेट में लगी चोट के कारण बाहर चल रहे थे। 27 साल के स्मिथ ने उसके बाद से क्रिकेट नहीं खेला है।
वहीं विलियमसन ने मार्च में दुबई में भारत के खिलाफ हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद से न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है।
कप्तान मिचेस सैंटनर की भी वापसी हुई है, जो पेट की चोट से उभरे हैं और फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड टीम की कमान संभाल रहे हैं।
Our One-Day squad to face England! Kane Williamson, Nathan Smith and Tom Latham come into the side pic.twitter.com/43hK5FAbEC
mdash; BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 19, 2025हालांकि, फिन एलन (पैर), लॉकी फर्ग्यूसन (हैमस्ट्रिंग), एडम मिल्ने (टखना), विल ओ#39;रूर्क (पीठ), ग्लेन फिलिप्स (ग्रोइन) और बेन सीयर्स (हैमस्ट्रिंग) सभी चोट के कारण उपलब्ध नहीं थे।
इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच के लिए न्यूजीलैंड टीम
Also Read: LIVE Cricket Scoreमिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉल्केस, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम (विकेट कीपर), डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।
You may also like
बंगाल फर्जी पासपोर्ट केस : ईडी सात पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश में, भारतीय पासपोर्ट हासिल करने का आरोप
सर्वानंद मायनेनी की अपकमिंग फिल्म का नाम है 'बाइकर', जारी हुआ पहला पोस्टर
Job News: इस भर्ती में चयन होने पर मिलेगा 90,000 रुपए तक वेतन, कर दें अप्लाई
डेब्यू कैप देते वक्त नीतीश रेड्डी को रोहित शर्मा ने क्या कहा, हिटमैन का यह बयान आपका दिल जीत लेगा!
महागठबंधन का अंदरूनी कलह उजागर, जनता करेगी हिसाब : दिलीप जायसवाल