
IRELAND vs ENGLAND 3rd T20: द विलेज, डबलिन में खेले जा रहे टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए।आयरलैंड की लड़खड़ाती पारी को गैरेथ डेलानी नेसंभाला। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। अब 1-0 से आगे चल रही इंग्लैंड को सीरीज जीतने के लिए 155 रनों की ज़रूरत है।
रविवार(21 सितंबर) कोडबलिन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कप्तान पॉल स्टर्लिंग 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज़ रॉस अडायर ने 23 गेंदों में 33 रन बनाकर पारी को आगे बढ़ाया। वहीं हैरी टेक्टर (28 रन, 27 गेंद) भी लंबे समय तक टिक नहीं पाए।
विकेटकीपर बल्लेबाज लोर्कन टकर केवल 1 रन बनाकर चलते बने, जबकि कर्टिस कैंपर भी 2 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद बेंजामिन कैलिट्ज़ (22 रन, 18 गेंद) ने गैरेथ डेलानी के साथ 27 गेंदों पर 32 रन की छोटी साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन वे भी आदिल राशिद की गेंद पर पवेलियन लौट गए।
गैरेथ डेलानी ने अंत तक टिककर शानदार बल्लेबाज़ी की और 29 गेंदों में नाबाद 48 रन ठोके। अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने बैरी मैक्कार्थी (7 रन) के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 39 रनों की अहम साझेदारी की। इसी दम पर आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 154 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने शानदार गेंदबाज़ी की और 3 विकेट झटके। जेमी ओवरटन और लियाम डॉसन को 2-2 विकेट मिले, जबकि रेहान अहमद ने 1 विकेट हासिल किया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैंपर, बेंजामिन कैलिट्ज़, गैरेथ डेलानी, बैरी मैक्कार्थी, मैथ्यू हम्फ्रीज़, क्रेग यंग, बेंजामिन व्हाइट। इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिल साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल (कप्तान), जॉर्डन कॉक्स, रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, आदिल राशिद, ल्यूक वुड, सोनी बेकर।
You may also like
साहिबज़ादा फ़रहान का वो सेलिब्रेशन जो भारत-पाकिस्तान के मैच पर भारी पड़ गया
'ऑपरेशन व्हाइट बॉल': अभिषेक शर्मा ने तोड़ा गुरु युवराज सिंह का रिकॉर्ड, बने प्लेयर ऑफ द मैच
Jolly LLB 3: अक्षय कुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
Trisha Kar Madhu Hot Video: त्रिशा कर मधु का हॉट वीडियो वायरल, लाल साड़ी में ढाया कहर!
प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन मुद्दे पर केंद्र सरकार की नीति को बताया शर्मनाक