भारतीय टी-20 टीम केकप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाल ही मेंटीम को एशिया कप 2025 का खिताब दिलाया था।टी-20 में सूर्या का प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन वो अपने इस प्रदर्शन को वनडेऔर टेस्ट क्रिकेट में दोहराने में असफल रहे हैं जिसके चलते वो दोनों फॉर्मैट से अभी भी बाहर हैं। ऐसा नहीं है कि सूर्या को वनडे फॉर्मैट में मौका नहीं दिया गया, उन्होंनेभारत के लिए 37 वनडे खेले हैं, जिसमें 25.76 की औसत से 773 रन बनाए हैंऔर अपने एकमात्र टेस्ट मैच में भी वो सिर्फ आठ रन बना पाए हैं।
सूर्यकुमार का मानना है कि लंबे फॉर्मेट में उनके खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें सभी फॉर्मेट में टीम में जगह नहीं मिल पाईऔर रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद येजगह शुभमन गिल को मिल गई है। रोहित इस साल मई में इंग्लैंड सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से दूर हो गए थेऔर बाद में गिल को इस फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया था। हालांकि, सूर्या का मानना है कि अगर वो वनडे में अच्छा प्रदर्शन करते तो रोहित के बाद उन्हें वनडे की कप्तानी मिलती।
सूर्यकुमार नेNews24 स्पोर्ट्स को बताया, वनडे में अपने नंबर इतने बेकार हैं। उन्होंने मुझे बहुत सारे मौके दिए। मुझे 25-30 मैच खेलने को मिलेऔर अगर मैं इसके बाद भी कोई मौका नहीं पकड़ पाया, तो इसका मतलब है कि निश्चित रूप से कुछ गलत हो रहा है। अब मुझे लगता है कि अगर मैंने वनडे फॉर्मेट में अच्छा किया होता, जैसे अभी टी-20की कप्तानी चल रही है, तो मुझे वनडेकी कप्तानी भी मिल सकती थी। मैं अभी इसके बारे में सोच रहा हूं। पहले, मैंने इसके बारे में नहीं सोचा था। क्योंकि फॉर्मेट 30 ओवर लंबा है। गेंद का रंग वही है। जर्सी लगभग वही है। अब भी, मैं कोशिश करूंगा। मैं अपना 100 परसेंट दूंगा। येहमेशा से एक सपना रहा है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreसूर्यकुमार ने आगे कहा, जब हम घर पर होते हैं, तो हम इस बारे में बहुत बात करते हैं। मैंने अपनी पत्नी से इस बारे में बात कीऔर कहा कि अगर मैंने वनडे क्रिकेट में अच्छा किया होता, तो आप कभी नहीं जान सकते। जब रोहित भाई वनडे कप्तानी से रिटायर होंगे, तो कौन कप्तानी करेगा? अगर आप अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं, तो आप एक अच्छे दावेदार हो सकते हैं। लेकिन अभी भी, वनडे क्रिकेट में मौका नहीं आया है।
You may also like
हिमाचल का 'शापित गांव', सदियों से नहीं मनाई जाती दीपावली, सती के श्राप से डरा है सम्मू गांव
शुभमन गिल ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार की ठीकरा, कहा: 'टॉप ऑर्डर...'
बवासीर का सिर्फ 7 दिन में जड़ से सफाया कर` देगा रीठा, ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप!!.
लापता जुआरी का अखड़ो घाट गोमती नदी में मिला शव,परिजनों ने किया शिनाख्त
श्रीराम जन्मभूमि के तीनों द्वारों का नामकरण कर हुई भव्य सजावट