Smriti Mandhana Record: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में स्मृति मंधाना ने भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सेमीफाइनल मुकाबले में वह बड़ी पारी नहीं खेल सकीं और 24 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन इस उपलब्धि ने उन्हें महिला क्रिकेट के दिग्गजों की लिस्ट में शामिल कर दिया है।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। गुरुवार(30 अक्टूबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाली वह भारत की सिर्फ दूसरी महिला बल्लेबाज बनी हैं। उनसे पहले मिताली राज ने यह कमाल किया था।
मंधाना ने यह रिकॉर्ड मुकाबले के दूसरे ओवर में ही पूरा किया। हालांकि वह इस मैच में सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास के सुनहरे पन्नों में जगह दिला दी। मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक खेले गए 21 वनडे मैचों में 51 के औसत से 1020 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 मैचों में खेलते हुए 1123 रन बनाए थे।
महिला वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज:
अब बात करें मैच की, तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 339 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए फोएबे लिचफील्ड ने 119 रन, एलिसे पेरी ने 77 रन और एशले गार्डनर ने 63 रन की पारी खेली।
वहीं, भारत की ओर से इस पारी में दीप्ति शर्मा और श्री चरनी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव को 1-1 सफलता मिली।
Also Read: LIVE Cricket Scoreअब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम इस विशाल लक्ष्य का पीछा कर फाइनल में जगह बना पाती है, जहां साउथ अफ्रीका पहले ही इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है।
You may also like

छात्रवृत्ति के लिए सभी छात्राें का 31 अक्टूबर तक जमा हाे जाए आनलाइन आवेदन : प्रमुख सचिव

विंध्य क्षेत्र की प्रगति में आईटी पार्क होगा एक महत्वपूर्ण सोपान: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट का गुस्सा, प्रणित मोरे से हुई तीखी बहस

जेपी अस्पताल के नवनिर्मित भवन में शीघ्र चिकित्सा सेवाएं प्रारंभ करें: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

मप्रः राजधानी भोपाल के मार्गों पर गूंजा ''अभ्युदय मध्य प्रदेश'' का उद्घोष




