एशिया कप 2025 का बिगुल बच चुका का है। 9 सितंबर से शुरू होने वाले मल्टीनेशनल टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो चुकी है। इस बार टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है, जबकि युवा शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है।
तो वहीं, आज इस खबर में हम आपको एशिया कप 2023 और एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कितने बदलाव हुए हैं, उसके बारे में बताने जा रहे हैं। गौरतलब है कि 2023 एशिया कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा थे, इसके अलावा विराट कोहली और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी भी टीम में मौजूद थे।
हालांकि, इस बार इन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। विराट, रोहित व जडेजा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20आई क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। ये खिलाड़ी तो इस वजह से टीम में जगह नहीं बना पाए।
पिछले एशिया की टीम इंडिया में से सिर्फ 6 खिलाड़ी ही ऐसे हैं, जो एशिया कप 2025 की टीम में जगह बना पाए हैं। ये खिलाड़ी हैं गिल, तिलक, सूर्यकुमार, हार्दिक, कुलदीप और बुमराह। साथ ही पिछले एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, मोहम्मद शमी व वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह नहीं मिली है।
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीमरोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, ईशान किशन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय 15 सदस्यीय टीमसूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
रिजर्व: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल
You may also like
Video: रोटी देने वाले दोस्त के पीछे 5 KM तक दौड़ताˈ रहा कुत्ता पूरी कहानी भावुक कर देगी
अगर आपने 30 दिन तक नहीं पी चाय तो शरीर खुदˈ बोलेगा “थैंक यू” – जानिए क्या होंगे असर
अरे बाप रे! हवा में उड़कर पकड़ा कैच, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
Aaj Ka Panchang: आज है मासशिवरात्रि, एक क्लिक में जानिए दिनभर के शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
यूपी में खाद की किल्लत नहीं होने देंगे, कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई – कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही