Next Story
Newszop

IPL 2025: सूर्यकुमार यादव ने चेक की अभिषेक शर्म की जेब, कहीं वो पर्ची लेकर तो नहीं आए, वायरल हुई घटना की फोटो

Send Push
Suryakumar Yadav and Abhishek sharma (Image Credit- Twitter X)

IPL 2025, MI vs SRH: और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जारी आईपीएल सीजन का 33वां मैच खेला रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में होम टीम मुंबई ने टाॅस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है।

तो वहीं, मुकाबले में चित-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर नहीं आई है। दूसरी ओर, मुकाबले में हैदराबाद की पारी के दौरान की एक घटना काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक ब्रेक के दौरान एमआई के सूर्यकुमार यादव अभिषेक शर्मा की जेब चैक करते हुए नजर आते हैं, यह जानने के लिए क्या वह इस मैच में कोई पर्ची लेकर आए हैं या नहीं।

मैदान पर जैसे ही सूर्या ने अभिषेक की जेब चैक की, तो इस घटना की वीडियो और फोटोज काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। गौरतलब है कि पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में जब अभिषेक ने 141 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी, तो उन्होंने शतक लगाने के बाद सेलेब्रेशन के दौरान अपने जेब से एक पर्ची निकाली थी, जिसमें लिखा था, दिस इज फाॅर यू ऑरेंज आर्मी।

देखें सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा के बीच घटे एक क्यूट मूमेंट की फोटो

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

मुंबई इंडियंस: रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, एहसान मलिंगा

Loving Newspoint? Download the app now