आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो गलत साबित हुआ। LSG ने 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं, जो आईपीएल इतिहास में फ्रेंचाइजी का दूसरा हाईएस्ट टोटल है। टीम के लिए मिचेल मार्श, निकोलस पूरन और एडेन मार्करम ने विस्फोटक पारियां खेली।
मिचेल मार्श ने अपना रेड एंड हॉट फॉर्म बरकरार रखते हुए कोलकाता के खिलाफ अपने इस सीजन का चौथा अर्धशतक जड़ा। आईपीएल 2025 में शुरुआती पांच मैचों में चार अर्धशतक ठोकने के बाद मार्श ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने विराट कोहली और डेविड वॉर्नर जैसे बल्लेबाजों की बराबरी कर ली है।
यह कारनामा करने वाले चौथे खिलाड़ी बने मिचेल मार्शमिचेल मार्श आईपीएल के इतिहास में शुरुआती पांच मैचों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा डेविड वॉर्नर (2016), विराट कोहली (2016) और क्रिस गेल (2018) जैसे बल्लेबाज कर चुके हैं, जिन्होंने शुरुआती पांच मैचों में चार बार 50 से ज्यादा रन बनाए।
बता दें, मार्श ने अपने आईपीएल करियर में 2010 से 2024 के बीच 36 पारियों में तीन बार अर्धशतक लगाए, लेकिन इस सीजन वह पांच पारियों में चार बार 50 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
मिचेल मार्श ने बनाए 81 रनकोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिचेल मार्श ने 48 गेंदों में 81 रन की शानदार पारी खेली। उनके बल्ले से 6 चौके और 5 छक्के देखने को मिले। उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की थी। वह 16वें ओवर में आंद्रे रसेल का शिकार बने।
आईपीएल 2025 में मार्श के स्कोर पर डालिए नजर-81(48) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
60(31) बनाम मुंबई इंडियंस (MI)
0(1) बनाम पंजाब किंग्स (PBKS)
52(31) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
72(36) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC)
You may also like
ट्रंप की मांगों पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने दी ये चुनौती तो रोकी गई करोड़ों की फंडिंग
ट्रंप आख़िरकार कनाडा से चाहते क्या हैं?
प्रताप सिंह खाचरियावास पर ED रेड को लेकर गरमाई पूरे राजस्थान की सियासत, जानिए पायलट से लेकर डोटासरातक क्या कुछ बोले
भारत में थोक महंगाई दर मार्च में घटकर 2.05 प्रतिशत रही
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, डीआरएम ने कहा, 'राष्ट्र की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए'