राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच जारी आईपीएल सीजन का 34वां मैच खेला जा रहा है। बता दें कि वर्षा बाधित इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए हैं।
मुकाबले को बारिश की खलल की वजह से 14-14 ओवर का कर दिया गया था। तो वहीं, टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली आरसीबी की ओर से बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। हालांकि, अंत में टिम डेविड ने 26 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 50* रनों की तूफानी पारी खेली, और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
तो वहीं, यह आईपीएल में टिम डेविड का पहला अर्धशतक है, जिसे पूरा करने में विरोधी टीम के गेंदबाज हरप्रीत बरार ने उनका पूरा साथ दिया। बता दें कि आरसीबी की पारी का आखिरी ओवर हरप्रीत करने आए, और इस ओवर की पहली तीन गेंदों पर डेविड ने भाग कर कोई रन नहीं लिया, लेकिन इसके बाद बची हुई तीन गेंदों पर छक्का लगाया और 48 रनों के स्कोर पर पहुंच गए। लेकिन हरप्रीत की आखिरी गेंद नो बाॅल हो गई, जिसपर बाद में डेविड ने भागकर दो रन बनाए और पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया।
आरसीबी ने पीबीकेएस के सामने जीत के लिए रखा 96 रनों का लक्ष्यಆಪತ್ಬಾಂಧವ Tim David appreciation post! 🫡
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 18, 2025
The true definition of #PlayBold 🙌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 #RCBvPBKS pic.twitter.com/nkE5ognvMX
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो पंजाब किंग्स ने टाॅस जीतकर होम टीम आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। इसके बाद आरसीबी पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 95 रन ही बना पाई। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट 4* और विराट कोहली 1 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, तो लियाम विलिंगस्टोन 4 और जितेश शर्मा 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, टीम के लिए रजत पाटीदार ने 23 और टिम डेविड ने 50* रनों की शानदार पारी खेली।
तो वहीं, पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह, मार्को यान्सेन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार ने 2-2 विकेट हासिल किए, तो जेवियर बारलेट को 1 विकेट मिला।
You may also like
'चहल आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक', पंजाब किंग्स के कप्तान ने दिल खोलकर की युजवेंद्र की तारीफ
Video viral: लड़की मेट्रो में भुला बैठी अपनी मर्यादा, अंकल के साथ ही सबके सामने करने लगी....शर्म के मारे....अब वीडियो हो गया....
Maruti Suzuki Alto 800: A Budget-Friendly City Car That Delivers on Economy and Reliability
उर्वशी रौतेला के 'मंदिर' वाले बयान से मचा बवाल, बद्रीनाथ के पंडितों ने की कड़ी निंदा
फेसबुक, एक्स, इंस्टा ने नहीं सुनी नेपाल सरकार की बात, अब प्रतिबंध लगाने की तैयारी