भारतीय वनडे और टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान ने आज 18 अप्रैल को ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खुद के नाम का स्टैंड बनाए जाने पर बड़ा रिएक्शन दिया है। गौरतलब है कि भारत को रोहित ने अपनी कप्तानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्राॅफी 2025 को जिताया है।
दूसरी ओर, रोहित ने इस बड़े फैसले पर रिएक्शन देते हुए न्यूज 18 के हवाले से कहा- अपने नाम पर स्टैंड लेना एक अवास्तविक एहसास है, और मैं हमेशा इसके लिए आभारी रहूंगा। आप कभी नहीं जानते कि आप कब तक खेलेंगे, लेकिन ये सम्मान पाना कुछ ऐसा है जिसकी मैं कल्पना भी नहीं कर सकता।
अजीत वाडेकर और शरद पवार के नाम पर भी स्टैंडमुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के अलावा, भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान अजीत वाडेकर और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार के नाम पर एक-एक स्टैंड का नाम रखा है। स्टैंड का नाम इन पूर्व खिलाड़ियों के नाम पर रखने जाने को लेकर फैसला, कुछ समय पहले हुई वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में लिया गया था।
पारित प्रस्ताव के अनुसार, दिवेचा पैवेलियन के लेवल तीन का नाम अब रोहित शर्मा स्टैंड के नाम से जाना जाएगा, ग्रैंड स्टैंड लेवल 3 का नाम पूर्व आईसीसी चेयरमैन शरद पवार के नाम पर और ग्रैंड स्टैंड लेवल 4 का नाम वाडेकर के नाम पर रखा जाएगा।
वाडेकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 1966 से लेकर 1974 तक 37 टेस्ट और दो वनडे मैच खेले थे। तो वहीं, उनकी कप्तानी में भारत ने 1971 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे पर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। साल 2018 में 77 साल की उम्र में वाडेकर का निधन हो गया था।
दूसरी ओर, रोहित का नाम का स्टैंड बनाए जाने को लेकर एमसीए अध्यक्ष अंजिक्य नायक ने कहा- आज के यह फैसले मुंबई क्रिकेट के स्तंभों के प्रति हमारे गहरे सम्मान और एक मजबूत भविष्य बनाने के हमारे दृढ़ संकल्प को दर्शाते हैं।
You may also like
हिंदू नेता की हत्या पर भारत ने बांग्लादेश से कहा- बिना बहाना बनाए ज़िम्मेदारी पूरी करें
हिंदू नामों का सहारा लेकर मुस्लिम चला रहे थे होटल, GSRTC ने पकड़ा तो हो गया बवाल ⑅
भारतीय टीम से हटाए जाने के बाद अभिषेक नायर फिर से केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हुए
सुहागरात के दिन पत्नी को देख पति के उड़ गए होश, ससुर को फोन कर कहा- तुम्हारी बेटी▫ ⑅
मौलाना शहाबुद्दीन ने बाबा बागेश्वर को दी चेतावनी, कहा- उनका दिमाग खुल जाएगा… ये क्या बोल गए मौलवी! ⑅