Next Story
Newszop

PBKS vs CSK: 24 साल के प्रियांश आर्या ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने चौथे बल्लेबाज

Send Push
Priyansh Arya (Photo Source: Getty Images)

आईपीएल 2025 का 22वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में शुरुआत से ही पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। प्रियांश ने मैच की पहली ही गेंद पर खलील अहमद के खिलाफ छक्का लगाया और पूरे मैच में इस लय को बरकरार रखते हुए शतक लगाया। वो इस सीजन में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं।

प्रियांश आर्या ने कमाल की सेंचुरी लगाते हुए कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए। प्रियांश इस शतक के बदौलत आईपीएल इतिहास की चौथा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। आपको बता दें कि यह प्रियांश के करियर का पहला ही आईपीएल सीजन है और उन्होंने पहले ही सीजन में अपनी शानदार बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया है।

प्रियांश आर्या आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 39 गेंद पर शतक पूरा किया। प्रियांश से तेज इस मामले में सिर्फ यूसुफ पठान हैं जिन्होंने साल 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंद पर अपनी सेंचुरी बनाई थी। वहीं आईपीएल में एक अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर ठोका गया ये सबसे तेज शतक है।

आईपीएल में सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)

30 गेंद- क्रिस गेल बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2013
37 गेंद- यूसुफ पठान बनाम मुंबई इंडियंस, 2010
38 गेंद- डेविड मिलर बनाम आरसीबी, 2013
39 गेंद- ट्रैविस हेड बनाम आरसीबी, 2024
39 गेंद- प्रियांश आर्या बनाम सीएसके, 2025

प्रियांश ने इसके बाद चेन्नई के हर गेंदबाज को निशाना बनाया, जिसमें दिग्गज स्पिनर रविंचंद्रन अश्विन भी शामिल थे। बल्कि छठे ओवर में अश्विन की गेंद पर ही छक्का लगाकर प्रियांश ने सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ये इस सीजन में किसी भी भारतीय का सबसे तेज अर्धशतक जमाया।

उन्होंने इसके बाद फिर अश्विन के खिलाफ लगातार 2 छक्के मिले। प्रियांश का असली कहर बरपा 13वें ओवर में। सीएसके के तेज गेंदबाज मथीषा पथिराना की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर प्रियांश ने 3 लंबे-लंबे छक्के जमा दिए। फिर अगली गेंद पर चौका जड़कर उन्होंने अपना पहला आईपीएल शतक भी जमा दिया।

Loving Newspoint? Download the app now