दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा व आखिरी मुकाबला आज 10 अक्टूबर, शुक्रवार से शुरू हो चुका है। मुकाबले में भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं, मुकाबले के पहले दिन वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन ने एक बेहतरीन गेंद फेंकी, जिसकी वजह से अनुभवी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को स्टंप आउट होना पड़ा है।
बता दें कि भारतीय पारी के 18वें ओवर के दौरान वारिकन ने गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर फेंका, जिससे राहुल को पिच पर आगे बढ़ने का मन हुआ। लेकिन गेंद ने सतह को पकड़ लिया और तेजी से घूमी, जिससे राहुल हवा में और पिच से दूर पूरी तरह से चकमा खा गए।
विकेटकीपर टेविन इमलाच ने कुछ ही देर में गिल्लियाँ गिरा दीं और राहुल, जो अपनी जगह से काफी दूर थे, गेंद के टर्न से स्तब्ध दिखे। गौरतलब है कि गेंद 8.4 डिग्री घूमी थी। राहुल 38 रनों के निजी स्कोर पर स्टंप आउट होकर, पवेलियन लौटे।
देखें किस तरह आउट हुए केएल राहुलभारत ने लंच तक बनाए 1 विकेट के नुकसान पर 94 रनWhere did this ball come from? So much turn out of nowhere.
— Vipul 🇮🇳 (@Vipul_Espeaks) October 10, 2025
KL Rahul was looking good, surprisingly he was the aggressive one among the two openers but got a beauty which completely bamboozled him. pic.twitter.com/Arp6vt93wy
मुकाबले के बारे में आपको बताएं तो भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। खबर लिखे जाने तक खेल के पहले दिन भारत ने लंच के बाद तक 34 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद एक विकेट के नुकसान पर कुल 130 रन बना लिए हैं।
क्रीज पर इस समय यशस्वी जायसवाल 66* और साई सुदर्शन 26* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। कैरेबियाई टीम की ओर से अभी तक एक विकेट सिर्फ जोमेल वारिकन को मिला है। अभी तक के खेल को देखकर लग रहा है कि मुकाबले में भारतीय टीम बल्लेबाजी में डाॅमिनेट करने वाली है।
You may also like
धूमधाम से मनाया गया करवाचौथ का व्रत सुहागिनों ने अपने पतियों की लंबी आयु के लिए के रखा निर्जला व्रत
सौरभ भारद्वाज की पटाखों पर पत्रकार वार्ता राजनीतिक कुंठा का प्रमाण: सचदेवा
त्रिपुरा : अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए 23 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंदी, टिपरा मोथा का आह्वान
1600 करोड़ की 'स्वच्छ ओडिशा' योजना को मंजूरी, शहरी स्वच्छता को मिलेगा बढ़ावा
ओडिशा सरकार ने प्रमुख विभागों में बड़े पैमाने पर नौकरशाही फेरबदल किया