जारी एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 सितंबर, रविवार को सुपर फोर का एक मैच खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की।
हालांकि, इस मैच के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने भारतीय क्रिकेट फैंस की ओर से कुछ ऐसे इशारे किए, जो काफी आपत्तिजनक थे। खेल के मैदान पर इस तरह का इशारे करना दोनों देशों के फैंस के बीच तनाव का कारण बना और साथ ही साथ इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा देखने को मिल रही है।
रउफ ने भारतीय फैंस की ओर से 6-0 और एयरक्राॅफ्ट उड़ने के कुछ जैस्चर किए, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है। दूसरी ओर, हारिस रउफ को जबाव देते हुए भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसे हारिस रउफ के जैस्चर का तीखा जबाव माना जा रहा है। इस वीडियो पर फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें अर्शदीप सिंह की यह वीडियोभारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरायाArshdeep owned Harris tepiya😭 pic.twitter.com/J3kLPOk8hQ
— Doomlet (@dooomlet) September 23, 2025
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारत ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 171 रन बनाए। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने 58 रनों की शानदार पारी खेली।
इसके बाद, भारत जब पाकिस्तान से मिले 172 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरा, तो उसने इस टारगेट को 18.5 ओवरों में चार विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी कर, मैच को एकतरफा कर दिया। अभिषेक ने मुकाबले में 39 गेंदों में 6 चौके व 5 छक्कों की मदद से 74 रनों की कमाल की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड दिया गया।
You may also like
चीन का के-वीज़ा क्या है और भारतीयों के लिए ये एच-1बी वीज़ा की जगह ले सकेगा?
यूपी : आजम खान की रिहाई पर जासमीर अंसारी ने कहा, 'पौधा लगाने वाला उसे मुरझाने नहीं दे सकता'
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: कलाकारों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रति जताया आभार, कहा- सम्मान का क्षण अविस्मरणीय
ब्रेकअप लेटर: प्रेमी बोला- मेरी गलतियों` को बड़ा भाई समझकर माफ कर देना तुम जैसी चालाक लड़की..
गलती से भी इन लोगों के` मत छूना पैर बन जाएंगे पाप के भागी हो जाएंगे बर्बाद