Next Story
Newszop

IPL 2008 के पहले मैच के दौरान प्रेशर में थे विराट, खास दोस्त के खिलाफ खेलना लग रहा था मुश्किल

Send Push
Virat Kohli (Image Credit- Instagram)

क्रिकेट की दुनिया में आज सबसे बड़ी लीग है, इस लीग का आगाज 2008 में हुआ था। जहां 18 अप्रैल 2008 को लीग का पहला मैच खेला गया था, ये मैच KKR बनाम RCB के बीच हुआ था। अब इसी पहले मैच को लेकर विराट कोहली ने एक बड़ा खुलासा किया है और इस खुलासे को सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।

IPL 2008 के पहले मैच का किस्सा सुनाया विराट कोहली ने

Star Sports ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में विराट कोहली IPL 2008 को लेकर बात करते दिख रहे हैं। विराट ने इस दौरान कहा कि- IPL 2008 का पहला मैच देखने जो फैन्स की भीड़ आई थी, ऐसी भीड़ के सामने मैंने कभी क्रिकेट नहीं खेला था और ना ही Brendon McCullum जैसी पारी देखी थी। इस दौरान सबसे मजेदार बात ये थी कि, मैंने और ईशांत ने काफी क्रिकेट साथ में खेला था और मैंने उसके खिलाफ काफी बल्लेबाजी की थी। लेकिन IPL 2008 के पहले मैच जब ईशांत मेरे खिलाफ गेंदबाजी कर रहा था, तो लग रहा था कि ये अलग लेवल का गेंदबाज मुझे गेंदबाजी कर रहा है। आगे विराट ने कहा कि- वो प्रेशर माहौल के कारण था, मुझे लग रहा था कि मैं ईशांत के खिलाफ मार ही नहीं पाऊंगा और ये माहौल के कारण था। तब मुझे समझ आया कि प्रेशर क्या होता है और ऐसे माहौल का क्या मतलब होता है।

विराट कोहली ने इस इंटरव्यू में दिया था बयान

क्या था उस पहले मैच का स्कोर कार्ड?

IPL 2008 के पहले मैच में KKR टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी, उस दौरान कोलकाता टीम ने 222 रनों स्कोर खड़ा कर दिया था। साथ ही KKR की तरफ से Brendon McCullum ने धाकड़ पारी खेलते हुए 73 गेंदों पर 158 रन ठोक डाले थे। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी RCB सिर्फ 82 रन बनाकर आउट हो गई थी और कोलकाता ने ये मैच 140 रनों से जीत लिया था। उसकी के बाद से टी20 क्रिकेट को एक नई पहचान मिली थी, साथ ही युवा खिलाड़ियों के लिए ये लीग एक वरदान साबित हुई थी और अब IPL के जरिए युवा खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं।

एक नजर इस स्पेशल पोस्ट पर भी

 

View this post on Instagram

 

आज तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई RCB टीम

*IPL में आज तक ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है की टीम।
*विराट कोहली की कप्तानी में भी टीम नहीं जीत पाई थी ये खिताब।
*दूसरी ओर विराट कोहली RCB टीम का नहीं छोड़ने वाले हैं साथ ।
*अभी तक कोहली ने IPL सिर्फ और सिर्फ RCB से ही खेला हैं।

Loving Newspoint? Download the app now