18 अप्रैल को खेले गए के शानदार मैच में पंजाब किंग्स ने D/L नियम के तहत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात दी। बता दें कि, बारिश की वजह से यह मैच 14-14 ओवर का खेला गया था जिसमें पंजाब किंग्स ने जीत की। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया।
आरसीबी की ओर से टिम डेविड ने 50 रन बनाए लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। आक्रामक बल्लेबाज की इसी पारी की वजह से आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स ने 96 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
इस मैच में आरसीबी टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने एक शानदार उपलब्धि अपने नाम की है। मैच हारने के बावजूद रजत पाटीदार आईपीएल के इतिहास में 1000 रन पूरा करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 30 पारी में हासिल की है। इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है जिन्होंने 31 पारी में यह उपलब्धि अपने नाम की थी।
सचिन तेंदुलकर के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 31 पारी में 1000 रन बनाए थे जबकि तिलक वर्मा ने यह उपलब्धि 33 पारी में हासिल की थी। इस लिस्ट में अभी तक पहले पायदान पर गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन है जिन्होंने 25 पारी में आईपीएल में 1000 रन बनाए थे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अब यहां से लगातार मैच जीतने बेहद जरूरी हैरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक आईपीएल 2025 में 7 मैच खेले जिसमें से 4 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि तीन मैच वह हार चुके हैं। भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आठ अंक हैं और वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में चौथे पायदान पर हैं लेकिन उन्हें अभी यहां से अपने सभी मैच जीतने बेहद जरूरी हैं।
पंजाब किंग्स की बात की जाए तो इस जीत के साथ वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर आ चुके हैं। टीम के 10 अंक हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपना अगला मैच आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 अप्रैल को चंडीगढ़ में खेलना है। इस मैच में आरसीबी के खिलाड़ियों को अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है।
You may also like
जैन धर्म से जुड़े लोग मौत के लिए उपवास का ये तरीका क्यों चुनते हैं?
जो नहीं बन सकती थी मां, प्रेग्नेंट निकली वो महिला अल्ट्रासाउंड देख डाक्टरों के उड़े होश ⑅
Mumbai Airport to Shut Down for Six Hours on May 9 for Runway Maintenance
बेटी ने 12 साल तक मां को दी सैलरी, खाता देखने पर हुआ बड़ा सदमा
अनुराग कश्यप और कमल हासन के बीच ब्राह्मण विवाद: बॉलीवुड से साउथ तक चर्चा