कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने इस समय अपनी एक पॉपुलर ईवी पर भारी डिस्काउंट शुरू किया है. इस डिस्काउंट के तहत आप हुंडई की काफी पॉपुलर ईवी एसयूवी को पूरे 4 लाख रुपये कम में खरीद सकते हैं. इस ईवी का नाम हुंडई Ioniq 5 है. हुंडई द्वारा ये डिस्काउंट स्टॉक क्लीयर करने के चलते लाया गया है. ऐसे में अगर आप भी ईवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये समय खरीदने के लिए बेस्ट है. कितनी है हुंडई Ioniq 5 की कीमतहुंडई Ioniq 5 को साल 2023 में जनवरी के महीने में पेश किया गया था. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 44.95 लाख रुपये है. वहीं कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 46.05 लाख रुपये है. हुंडई Ioniq 5 के फीचर्स और सेफ्टीहुंडई Ioniq 5 ईवी कंपनी की काफी खास कार है. इस कार में आपको कई स्मार्ट और एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं. इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें जैसे कई फीचर्स आपको मिलेंगे. वहीं सेफ्टी के मामले में भी यह कार बेहतरी है. इसमें आपको 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स मिलेंगे. कार का इंटीरियर भी काफी खास है, जो देखने में लग्जरी लगता है. हुंडई Ioniq 5 बैटरीहुंडई Ioniq 5 में 72.6kWh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर 631 किमी तक की रेंज कवर कर सकती है. यह 217 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. हुंडई Ioniq 5 महज 21 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है.
You may also like
Name Astrology: पढ़ने में होशियार होते हैं इस नाम वाले बच्चे, करते हैं मां बाप का नाम रोशन ⁃⁃
Commercial LPG Cylinder Prices Slashed by ₹41 from April 1: Check Latest Rates in Major Cities
बिहार चुनाव से पहले वक़्फ़ बिल पर समर्थन देने को कैसे तैयार हो गई जेडीयू
459 रुपये से शुरू इन बेहद मुलायम Womens Cotton Saree को पहनकर पाएं रिलैक्स फील, समर सीजन के लिए हैं पर्फेक्ट चॉइस
ऐसी बेकाबू हुई भाभी, मुंह में लेकर चबा डाला देवर का गुप्तांग, चिंघाड मार-मारकर… ⁃⁃