इस समय Volkswagen द्वारा अपनी कारों पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रही है. इस ऑफर के तहत आप Volkswagen की शानदार सेडान कार Virtus को पूरे 1.50 लाख रुपये कम में खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप आने वाले दिनों में कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको अब कार खरीदने में बिल्कुल भी देरी नहीं करनी चाहिए. Volkswagen Virtus पर डिस्काउंट ऑफरVolkswagen द्वारा अपनी सेडान कार Virtus पर यह 1.50 लाख का डिस्काउंट MY2024 स्टॉक को क्लियर करने के चलते दिया जा रहा है. इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज बोनस और लॉयल्टी बोनस शामिल हैं. वहीं अगर आप Volkswagen Virtus के MY2025 मॉडल को खरीदना चाहते हैं, तो आप इस मॉडल पर 70,000 रुपये तक का लाभ ले सकते हैं. Volkswagen Virtus की कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 10.44 लाख रुपये से शुरू होकर 19 लाख रुपये तक जाती है. Volkswagen Taigun पर 2 लाख तक का डिस्काउंटइस समय Volkswagen द्वारा अपनी एक और कार पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह कार Volkswagen Taigun है, जिसपर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी द्वारा Volkswagen Taigun के MY2024 मॉडल पर पूरे 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं Volkswagen Taigun के MY2025 मॉडल पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर चल रहा है. Volkswagen Taigun की कीमत की बात करें तो इस कार कीमत 11 लाख रुपये से शुरू है. वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 19.18 लाख रुपये तक है.
You may also like
बिहार चुनाव से पहले वक़्फ़ बिल पास करने को कैसे तैयार हो गई जेडीयू, क्या मिलेगा मुस्लिमों को लाभ?
पेट के A to Z सभी रोगो का बेहद आसान उपाय, आजमा कर देखे ⁃⁃
ये है दुनिया का सबसे ताकतवर फल, रोजाना सेवन करने से जीवन में कभी नहीं आएगी बुढ़ापा ⁃⁃
लीवर और किडनी की सफाई के सरल उपाय
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को चित्रकूट जेल में भेजा गया