Next Story
Newszop

Vedanta को सेबी, सरकार और सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, शेयरों में गिरावट

Send Push
20 अगस्त, बुधवार का दिन वेदांता लिमिटेड के लिए काफी भारी रहा। कंपनी को एक ही दिन में एक साथ तीन झटके मिले। सेबी, सरकार और सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही का असर कंपनी के शेयर्स पर दिखाई दिया। आज वेदांत शेयर्स में दो प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई।



सेबी ने दी चेतावनीसेबी ने वेदांता लिमिटेड को प्रशासनिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। सेबी ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट यानी एनओसी प्राप्त होने के बाद भी अपनी डिमर्जर योजना में कई बदलाव किए हैं। यह सेबी के नियमों का गंभीर उल्लंघन है। सेबी से एनओसी प्राप्त होने के बाद यदि कोई बदलाव किए जाते हैं तो उनकी जानकारी बोर्ड को देना जरूरी है। लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया।



वेदांता डीमर्जर पर सरकार ने उठाए सवाल कंपनी की प्रस्तावित डीमर्जर योजना पर सुनवाई को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के द्वारा अभी टाल दिया गया है। डीमर्जर योजना को लेकर सरकार के द्वारा गंभीर आपत्ति दर्ज कराई गई थी। सरकार का कहना है कि यदि यह डिमर्जर हो जाता है तो इससे सरकारी बकाया वसूलने में परेशानी हो सकती है। कंपनी पर यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी इनकम को बढ़ा चढ़ा कर बताया है और कई जानकारियां को छुपा लिया। कंपनी ने आय तो बढ़कर बता दी लेकिन सभी देनदारी के बारे में खुलासा नहीं किया।



सुप्रीम कोर्ट से भी मिली निराशावेदांता लिमिटेड ने पंजाब में स्थित तलवंडी साबो पावर प्रोजेक्टसे जुड़े मामले में अतिरिक्त मुआवजे की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने अपील ट्रिब्यूनल के आदेश को मानते हुए कंपनी की याचिका खारिज कर दी।



शेयर में गिरावट एक साथ मिले तीन झटकों से कंपनी के शेयर पर नकारात्मक असर दिखाई दे रहा है। कंपनी के शेयर बीएसई पर 2.56% फिसल कर 438.55 रुपये पर आ गए। हालांकि बाद में थोड़ी स्थिति संभली और मार्केट क्लोज होने तक यह गिरावट 1.01% पर आ गई। जिसके बाद शेयर की कीमत 445.65 रुपये पर आ गई।

Loving Newspoint? Download the app now