आने वाले कुछ ही दिनों में त्योहार शुरू होने वाले हैं यानी फेस्टिव सीजन आने वाला है. ऐसे में अब लोगों के खर्चे भी बढ़ जाएंगे. इस स्थिति में अब कई लोग बैंक से पर्सनल लोन भी लेने का प्लान बना रहे होंगे. ऐसे में अगर आप भी बैंक से पर्सनल लोन लेने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले आपको अलग अलग बैंकों की पर्सनल लोन की ब्याज दरों और प्रोसेसिंग फीस के बारे में जान लेना चाहिए, जिसके बाद आपको एक ऐसे बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहिए, जिसकी ब्याज दरें कम हों.
आज हम आपको देश के प्रमुख प्राइवेट बैंक ICICI बैंक के पर्सनल लोन और उसकी प्रोसेसिंग फीस के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं.
ICICI बैंक पर्सनल लोनICICI बैंक के पर्सनल लोन की ब्याज दरों की बात करें तो ICICI बैंक के पर्सनल लोन की शुरुआती ब्याज दर 10.60 प्रतिशत है. आपके सिबिल स्कोर और आपकी लोन अमाउंट के हिसाब से यह ब्याज दरें बदल सकती है. इसके अलावा लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 2 प्रतिशत तक होगी.
ICICI बैंक से 3 लाख के पर्सनल लोन पर मंथली EMIअगर आप ICICI बैंक से 3 लाख का पर्सनल लोन 3 साल की अवधि के लिए ले रहे हैं और आपको यह लोन 10.60 प्रतिशत की ब्याज दर से मिल जाता है, तो आपको हर महीने 9,765 रुपये EMI के तौर पर देने होंगे. इस तरह से आप कुल 3,51,536 रुपये बैंक को चुकाएंगे. इसमें केवल 51,536 रुपये आपके ब्याज के होंगे.
ICICI बैंक से 5 लाख के पर्सनल लोन पर मंथली EMIअगर आप ICICI बैंक से 5 लाख का पर्सनल लोन 5 साल की अवधि के लिए ले रहे हैं और आपको यह लोन 10.60 प्रतिशत की ब्याज दर से मिल जाता है, तो आपको हर महीने 10,772 रुपये EMI के तौर पर देने होंगे. इस तरह से आप कुल 6,46,304 रुपये बैंक को चुकाएंगे. इसमें केवल 1,46,304 रुपये आपके ब्याज के होंगे.
आज हम आपको देश के प्रमुख प्राइवेट बैंक ICICI बैंक के पर्सनल लोन और उसकी प्रोसेसिंग फीस के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं.
ICICI बैंक पर्सनल लोनICICI बैंक के पर्सनल लोन की ब्याज दरों की बात करें तो ICICI बैंक के पर्सनल लोन की शुरुआती ब्याज दर 10.60 प्रतिशत है. आपके सिबिल स्कोर और आपकी लोन अमाउंट के हिसाब से यह ब्याज दरें बदल सकती है. इसके अलावा लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट की 2 प्रतिशत तक होगी.
ICICI बैंक से 3 लाख के पर्सनल लोन पर मंथली EMIअगर आप ICICI बैंक से 3 लाख का पर्सनल लोन 3 साल की अवधि के लिए ले रहे हैं और आपको यह लोन 10.60 प्रतिशत की ब्याज दर से मिल जाता है, तो आपको हर महीने 9,765 रुपये EMI के तौर पर देने होंगे. इस तरह से आप कुल 3,51,536 रुपये बैंक को चुकाएंगे. इसमें केवल 51,536 रुपये आपके ब्याज के होंगे.
ICICI बैंक से 5 लाख के पर्सनल लोन पर मंथली EMIअगर आप ICICI बैंक से 5 लाख का पर्सनल लोन 5 साल की अवधि के लिए ले रहे हैं और आपको यह लोन 10.60 प्रतिशत की ब्याज दर से मिल जाता है, तो आपको हर महीने 10,772 रुपये EMI के तौर पर देने होंगे. इस तरह से आप कुल 6,46,304 रुपये बैंक को चुकाएंगे. इसमें केवल 1,46,304 रुपये आपके ब्याज के होंगे.
You may also like
सगी मां पर डोल` गया बेटे का दिल, शराब का चढ़ा सुरूर तो… फिर मिली ऐसी खौफनाक सजा!
इन्होंने रेप किया... कोर्ट में वकील का नाम सुनते ही बोली नाबालिग, ऑफिस के 'कांड' की बता दी सच्चाई
दीमक से परेशान हैं?` मात्र 10 रुपये में बनाएं यह शक्तिशाली इंजेक्शन… बस लगाते ही जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ेंगी
बाजार की दवा नहीं` ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर रूसी जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधान
अपनी परंपरा और संस्कृति को बचाए रखने के लिए आगे बढ़कर लड़ना होगा: चंपई सोरेन