नई दिल्ली: आजकल UPI पेमेंट में दिक्कतें आ रही हैं, जिससे लोग परेशान हैं. फोन पे, गूगल पे और पेटीएम जैसी सेवाएं अचानक बंद हो रही हैं. पिछले महीने में तीन बार UPI सर्वर डाउन हुआ, जो चिंताजनक है. आज कल लोग अपने पास कैश रखते ही नहीं है सबको फोन पे, गूगल पे, पेटीएम ही करना होता है. लेकिन इन्हें झटका तब लगता है जब अचानक से UPI काम करना बंद कर दें. ऐसे हालातों में लोग मुश्किल में पड़ जाते है, अभी 12 अप्रैल को भी कुछ ऐसा ही हुआ था. अचानाक से फोन पे, गूगल पे और पेटीएम ने काम करना बंद कर दिया था. बीतें एक महीनें में तीन बार UPI का सर्वर डाउन हुआ है. ये एक बड़ी चिंता का विषय है क्योंकि आज कल हर कोई डिजिटल पेमेंट पर निर्भर है. बता दें कि हर घंटे ढाई करोड़ यूपीआई ट्रांजैक्शन होते हैं. NPCI ने क्या कहा NPCI ने 8 अप्रैल को कहा था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई के QR कोड के इस्तेमाल को सीमित किया जा रहा है. इसकी वजह से घरेलू स्तर पर लेनदेन प्रभावित हो सकता है. NPCI ने खुद बताया कि मार्च में 95 मिनट तक लेनदेन प्रभावित हुआ है. NPCI ने तकनीकी समस्याओं को इसका बड़ा कारण बताया है. यूपीआई ट्रांजैक्शन डाउन होने के पीछे अचानक यूपीआई ट्रांजैक्शन की बढ़ती हुई संख्या है. एक महीने में आमतौर पर 1600 करोड़ के आसपास यूपीआई ट्रांजैक्शन होते हैं, लेकिन मार्च में यूपीआई ट्रांजैक्शन 1800 करोड़ से ज्यादा हुए हैं. अगर आपका पेमेंट रुक जाएं तो घबराएं नहींजब UPI सर्वर डाउन होता है, तो UPI ट्रांजैक्शन पेंडिंग बताने लगता है. अगर आपका पेमेंट इस तरह अटक जाता है तो इसके लिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आपका पेमेंट या तो रिसीवर के खाते में जाएगा या वापस आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा और ये कुछ ही मिनट में क्लियर हो जाता है या फिर ज्यादा से ज्यादा इसमें 72 घंटे का समय लग जाता है.
You may also like
स्वास्थ्य और कमाई का डबल डोज: ग्रीन टी बिजनेस की शुरुआत कैसे करें, जानें संभावित चुनौतियाँ और समाधान
रामदेव ने फिर किया 'शरबत जिहाद' का ज़िक्र, रूह अफ़ज़ा के बारे में ये कहा
IPL में एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा SIX जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, गेल- डी विलियर्स नहीं ये खिलाड़ी है नंबर 1
Jokes: एक महीने से बिना बताए घर से गायब एक राजस्थानी पति घर लौटा...
iQOO Neo 10 Pro Review: A Fast, Bold, and Feature-Packed Beast for Under ₹40,000