इस बार 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाया जाएगा. इस दिन को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है. यह हिंदू धर्म के शुभ और महत्वपूर्ण त्योहार में शामिल है. हर साल वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को यह त्यौहार मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा के साथ ही सोना-चांदी जैसे कीमती वस्तुएं खरीदी जाती हैं. आईए जानते हैं अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त क्या है, अक्षय तृतीया का महत्व क्या है और इस दिन क्या-क्या नहीं खरीदना चाहिए. अक्षय तृतीया 2025 तिथि और शुभ मुहूर्त अक्षय तृतीया की तिथि 29 अप्रैल 2025 को शाम 5:31 से शुरू हो जाएगी. जो 30 अप्रैल 2025 के दोपहर 2:12 बजे समाप्त होगी. 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्तसुबह 5:41 बजे से दोपहर 2:12 बजे तक. इस दिन लगभग 8 घंटे 30 मिनट खरीदारी के लिए अत्यंत लाभकारी समय है. लाभ और अमृत मुहूर्तसुबह 5:41 बजे से 9:00 बजे तक. शुभ मुहूर्तसुबह 10:39 बजे से दोपहर 12:18 बजे तक. अक्षय तृतीया 2025 पर पूजा का शुभ मुहूर्तसुबह 5:41 बजे से दोपहर 12:18 बजे तक. इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना जाता है. इस दिन बिना किसी विशेष शुभ मुहूर्त के भी किसी भी प्रकार के शुभ कार्य लाभदायक होते हैं. अक्षय तृतीया का महत्वऐसा कहा जाता है कि इस दिन त्रेता युग की शुरुआत हुई थी. इसी दिन भगवान परशुराम का जन्म और गंगा का धरती पर आगमन हुआ था. इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि महर्षि वेदव्यास ने इसी दिन भगवान श्री गणेश को महाभारत सुनाना शुरू किया था. इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने अपने मित्र सुदामा को धन समृद्धि का वरदान दिया था. अक्षय का अर्थ होता है कभी नष्ट नहीं होने वाला. इस दिन सोना खरीदने की भी मानता है. कहा जाता है इस दिन खरीदा गया सोना स्थाई समृद्धि और सौभाग्य लेकर आता है. अक्षय तृतीया पर क्या खरीदें? अक्षय तृतीया के दिन सोना, चांदी के आभूषण, वाहन, घर जमीन, जैसी चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है. इसके अलावा जो लोग ज्यादा महंगी वस्तुएं नहीं खरीद सकते हैं उनके लिए इस दिन पीतल की वस्तुएं, मिट्टी का मटका और पीली सरसों खरीदना भी शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन क्या नहीं खरीदना चाहिएअक्षय तृतीया के दिन स्टील,अल्युमिनियम, प्लास्टिक के बर्तन, काले कपड़े, कांटेदार पौधे नहीं खरीदना चाहिए. इस दिन लोन या कर्ज लेना भी सही नहीं माना जाता.
You may also like
पहलगाम हमला : बुलंदशहर आईं चार पाकिस्तानी महिलाएं लौटीं अपने मुल्क
महागठबंधन के लोग आतंकियों को 'सम्मान' देने वाले : नीरज कुमार बबलू
Zeenat Aman's emotional post from the hospital: रिकवरी रूम से साझा किए दिल के जज्बात
Health Tips- इन लोगो को भूलकर भी नहीं पीनी चाहिए छाछ, जान लिजिए इसके नुकसान
Ayushman Card: जाने कौन लोग हैं आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र और कैसे बनवा सकते हैं आप