नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील पर सहमति बन गई है, दोनों देशों ने टैरिफ में 115% कटौती का ऐलान किया है.अमेरिका और चीन के बीच हुए समझौते के मुताबिक अमेरिका, चीनी सामानों पर 30% टैरिफ लगाएगा और चीन, अमेरिकी सामानों पर केवल 10% टैरिफ लगाएगा. यह कटौती 90 दिनों के लिए हुई है. अमेरिकी ट्रेजरी सचिव ने क्या कहाअमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट ने अपने ब्यान में कहा, “हम 90 दिनों की विराम अवधि पर सहमत हो गए हैं और टैरिफ स्तरों को काफी हद तक घटा दिया गया है.” इसके साथ ही उन्होंने चीन के साथ हुई बातचीत को सकारात्मक बताया और कहा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के प्रति काफी सम्मान दिखाया.पिछले महीने ट्रंप ने चीनी सामानों पर 145% टैरिफ लगा दिए थे, जिसके बदले में चीन ने भी अमेरिकी सामान पर 125% तक का टैरिफ लगाया था. कमोडिटी कीमतों पर असरदोनों देश के इस डिल से भारत के कमोडिटी कीमतों पर असर देखने को मिल सकता है. टैरिफ घटने से कच्चे माल और एनर्जी की ग्लोबल कीमतें स्थिर होंगी खासकर तेल और मेटल में.वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 3.6 प्रतिशत बढ़कर 63.24 डॉलर और ब्रेंट 3.4 प्रतिशत बढ़कर 66.11 डॉलर पर पहुंच गया है.
You may also like
'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम पर साइबर ठगी: खतरनाक लिंक पर क्लिक करने से बचें, पुलिस की चेतावनी
IPL 2025 : इस सप्ताह के अंत तक शुरू हो सकता है टूर्नामेंट, अपनी टीमों को फिर से इकट्ठा करने के निर्देश जारी...
अक्साई चिन में चीनी फौज की मौजूदगी, विशेषज्ञ ने पाकिस्तान की रक्षा को वजह बताया
विराट कोहली के संन्यास का यह सही समय नहीं था : योगराज सिंह
अशोक पंडित ने दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं, बताया किसके लिए है ये दिन बेहद खास