Next Story
Newszop

झारखंड वालो के लिए सफर करना हुआ अब और आसान, टाटानगर और पुरी के बीच चलने वाली है नई वंदे भारत एक्सप्रेस

Send Push
नई दिल्ली: अगर आप झारखंड या ओडिशा के रहने वाले हैं और अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है.भारतीय रेलवे अब टाटानगर और पुरी के बीच एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने जा रहा है. टाटानगर से पुरी तक करीब 514 किलोमीटर की दूरी को यह नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन 8 घंटे से भी कम समय में पूरा करेगी. मौजूदा ट्रेनों की तुलना में यह सफर कहीं ज्यादा तेज और आरामदायक होगा. अब न लंबा सफर थकाएगा, न ही स्टेशन पर घंटों रुकना पड़ेगा. किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन?इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे हमें बीच रास्ते में भी सफर की आनंद उठा सकेगें. ट्रेन के स्टॉपेज घाटशिला, झाड़ग्राम, बालेश्वर, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड जंक्शन है. टाइमिंगटाटानगर से वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6:00 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:00 बजे पुरी पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन पुरी से 2:30 बजे निकलेगी और रात 10:30 बजे टाटानगर लौटेगी. यह टाइमिंग उन यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक है जो दिनभर में ही यात्रा निपटाना चाहते हैं चाहे वह टूरिज़्म हो या बिज़नेस. कोच और किरायाट्रेन में कुल 8 कोच होंगे, जिनमें दो कैटेगरी की सीटें होंगी:AC चेयर कार: करीब ₹1500एग्जीक्यूटिव AC: करीब ₹2400इसमें मोबाइल चार्जिंग, आरामदायक सीट्स, बड़ी खिड़कियां और ऑनबोर्ड इंफोटेनमेंट की सुविधाएं मिलेंगी. पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावापुरी एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है और टाटानगर एक औद्योगिक केंद्र इस ट्रेन से न सिर्फ तीर्थ यात्रियों को फायदा होगा, बल्कि बिजनेसमेन के लिए भी यात्रा तेज और आसान हो जाएगी.
Loving Newspoint? Download the app now