Next Story
Newszop

फार्मा सेक्टर के पेनी स्टॉक में हैवी बाइंग, सिंगापुर की एक कंपनी खरीदेगी कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी

Send Push
नई दिल्ली: फार्मा सेक्टर की कंपनी Welcure Drugs and Pharmaceuticals के स्टॉक में बुधवार को तेज़ी देखने को मिली. यह तेज़ी इतनी जबरदस्त थी कि स्टॉक में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया और स्टॉक की कीमत 9.22 रुपये पर लॉक हो गई. इस तेज़ी का कारण यह है कि ने बताया है कि सिंगापुर की एक कंपनी उनकी 25 प्रतिशत की हिस्सेदारी को खरीदेनी की योजना बना रही है.



सिंगापुर की कंपनी खरीदेगी हिस्सेदारीकंपनी ने बताया है कि सिंगापुर की टेलेक्सेल ट्रेड पीटीई लिमिटेड कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी ने लेटर ऑफ इंटेंट साइन किया है.



एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि सिंगापुर की टेलेक्ससेल ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड, वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स में 25% तक हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है. इस सौदे का पूरा भुगतान कैश में किया जाएगा, लेकिन यह सभी जाँच, अनुमतियों और कानूनी आवश्यकताओं के पूरा होने के बाद ही होगा.



कंपनी ने कहा कि इस निवेश का मकसद वेलक्योर को दवाओं और केमिकल के एक्सपोर्ट में अपनी वैश्विक पहुंच बढ़ाने में मदद करना है, खासकर तब जब विकासशील बाजारों में नए व्यावसायिक मौके बढ़ रहे हैं.



कंपनी ने कहा कि यह सौदा तभी पूरा होगा जब तीन चीज़ें पूरी कर लेगी. ऐसा तभी होगा जब कंपनी की उचित जाँच (ड्यू डिलिजेंस) पूरी हो जाए, दोनों पक्षों द्वारा अंतिम कानूनी समझौतों पर हस्ताक्षर हो जाएँ, और सेबी, आरबीआई, स्टॉक एक्सचेंज और शेयरधारकों जैसी बॉडीज से सभी आवश्यक मंज़ूरियाँ मिल जाएँ.



दोनों पक्षों की योजना कंपनी की जांच पूरी करने तथा लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) के 90 दिनों के भीतर अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर करने की है.



कंपनी ने यह घोषणा पार्टदर्शिता को बढ़ावा देने और निवेशकों को जानकारी देते रहने के लिए की है. जैसे-जैसे कोई नया घटनाक्रम होगा, वह स्टॉक एक्सचेंजों और हितधारकों के साथ और अपडेट साझा करेगी.



शेयर परफॉरमेंसपिछले एक साल में यह स्टॉक 26 प्रतिशत तक गिरा है. लेकिन पिछले 5 साल में इसने 352 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 15.89 रुपये है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 6.40 रुपये है.

Loving Newspoint? Download the app now