सुपौल के निर्मली रेलवे स्टेशन पर आज सुबह लगभग 8:30 बजे एक महिला यात्री ट्रेन के नीचे फंस गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। घायल महिला की पहचान ललितग्राम थाना क्षेत्र के नया ग्राम टेंगरी निवासी सत्यनारायण कुमार की पत्नी, 23 वर्षीय सरिता कुमारी के रूप में हुई। आरपीएफ और स्थानीय लोगों की सहायता से उसे आधे घंटे की मेहनत के बाद ट्रेन के नीचे से निकाला गया। इसके बाद उसे गंभीर स्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली ले जाया गया।
महिला को बचाने में जुटे लोग
महिला को बचाने के प्रयास में एचपीएस कॉलेज के छात्र कृष्णा और बुलबुल प्ले स्कूल के निदेशक मोहम्मद आशिक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कृष्णा ने बताया कि जब उन्हें घटना की जानकारी मिली, तो वे तुरंत स्टेशन पहुंचे। मो. आशिक भी उसी ट्रेन से दरभंगा से सुपौल आ रहे थे। दोनों ने मिलकर लगभग 35 मिनट बाद गर्भवती महिला को सुरक्षित बाहर निकाला।
महिला का इलाज जारी
महिला को बचाने में स्टेशन मास्टर मनोज कुमार, एसटीबीए सहायक मुजीबुल रहमान और आरपीएफ के हरि नारायण चौधरी ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। रेलवे प्रशासन की तत्परता से ट्रेन को आगे-पीछे किया गया, जिससे महिला की जान बचाई जा सकी। ट्रेन सुबह 8:34 बजे निर्मली स्टेशन पर पहुंची और रेस्क्यू के बाद 9:15 बजे पुनः सहरसा के लिए रवाना हुई। महिला के ससुर नंदलाल सिंह ने बताया कि उनकी बहू 8 महीने की गर्भवती है और वे इलाज के लिए ललित गांव से सुपौल जा रहे थे।
महिला की गलती से हुआ हादसा
महिला गलती से दरभंगा जाने वाली ट्रेन में चढ़ गई थी। निर्मली स्टेशन पर उतरने के बाद, जब वह सुपौल जाने वाली ट्रेन में चढ़ने लगी, तभी वह फिसलकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई। रेल यात्रियों, प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से महिला की जान बचाई गई। उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। अनुमंडलीय अस्पताल में डॉ विजय कुमार और जीएनएम रीना कुमारी ने महिला का प्राथमिक उपचार किया।
You may also like
DC vs KKR Dream11 Prediction, IPL 2025: केएल राहुल या सुनील नारायण, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
श्री केदारनाथ धाम के लिए पंचमुखी डोली रवाना, दो मई को खुलेंगे कपाट
17 साल की लड़की पर चढ़ा आशिकी का ऐसा भूत की बहक गए कदम, मां ने पुलिस को सुनाई पूरी कहानी तो पसीज गया उनका भी दिल ⤙
टांग में फ्रैक्चर के चलते जयपुर में बीना काक की हुई सर्जरी, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें
भारत-पाकिस्तान तनाव : इतिहास में शेयर बाजार का प्रदर्शन, कब आई रिकवरी?