2020 में जब भारत स्टेज VI (BS6) नियम लागू हुए तब पेट्रोल की न्यूनतम ऑक्टेन रेटिंग औसतन 88 RON से बढ़ाकर 91 RON कर दी गई. आज के समय में रेगुलर E20 पेट्रोल की ऑक्टेन रेटिंग लगभग 95 से 98 RON तक होती है. वहीं, प्रीमियम पेट्रोल जैसे XP95 या Power95 में भी लगभग यही ऑक्टेन रेटिंग होती है, लेकिन इसमें इंजन साफ रखने वाले एडिटिव्स मिलाए जाते हैं.
ग्राहक चाहें तो 100 RON वाला भी ले सकते हैं, जिसमें बहुत कम या बिल्कुल भी इथेनॉल नहीं होता, लेकिन यह पेट्रोल रेगुलर पेट्रोल से करीब ₹60 प्रति लीटर महंगा पड़ता है. उन कारों के लिए फायदेमंद नहीं जो इसकी जरूरत नहीं रखतीं.
तो अपनी कार में कौन-सा पेट्रोल डालें?प्रीमियम या हाई-ऑक्टेन पेट्रोल आम तौर पर स्पोर्ट्स या हाई-परफॉर्मेंस कारों के लिए बनाया जाता है, जिनके इंजन का कम्प्रेशन रेशियो ज्यादा होता है. इस पेट्रोल से इंजन ज्यादा स्मूथ चलता है और कम प्रदूषण निकलता है. लेकिन अगर आपकी कार को हाई-ऑक्टेन पेट्रोल की जरूरत नहीं है, तो इससे न ज्यादा माइलेज मिलेगा, न परफॉर्मेंस बढ़ेगी. बल्कि कुछ मामलों में इससे फ्यूल इकॉनमी घट भी सकती है. साथ ही, 100 RON से कम प्रीमियम पेट्रोल (जैसे XP95 या Power95) में भी 20% तक इथेनॉल मौजूद रहता है. E20 पेट्रोल थोड़ा जंग लगाने वाला होता है और हालांकि 2020 के बाद बनी ज्यादातर कारें इसे झेलने लायक डिजाइन की गई हैं, लेकिन माइलेज में थोड़ी कमी जरूर आती है.
RON और इथेनॉल का मतलब क्या है?पेट्रोल बनाते समय अलग-अलग फ्यूल्स को मिलाकर उसकी ऑक्टेन और इथेनॉल लेवल तय किया जाता है. RON (Research Octane Number) यह बताता है कि पेट्रोल कितना कम्प्रेशन झेल सकता है बिना अपने-आप जलने के. ज्यादा RON वाला पेट्रोल देर से जलता है और हाई-परफॉर्मेंस इंजनों के लिए बेहतर होता है.
क्या प्रीमियम पेट्रोल से सच में फर्क पड़ता है?
अभी के समय में रेगुलर पेट्रोल और 100 RON से कम प्रीमियम पेट्रोल में बहुत मामूली अंतर है. दोनों में लगभग बराबर ऑक्टेन (95-98 RON) और एक जैसा इथेनॉल अनुपात (E20) होता है. फर्क सिर्फ इतना है कि प्रीमियम पेट्रोल में इंजन साफ रखने वाले एडिटिव्स मिलाए जाते हैं. इथेनॉल में नमी खींचने की ताकत होती है, जिससे पेट्रोल में पानी जमा हो सकता है. लंबे समय तक स्टोर होने पर पेट्रोल और पानी अलग परत बना लेते हैं, जिससे ऑक्टेन घटता है. इसी वजह से 100 RON पेट्रोल में लगभग कोई इथेनॉल नहीं (00.2%) होता, क्योंकि यह लंबे समय तक स्टोर रहता है और धीरे बिकता है.
कौन-सी कार में कौन-सा पेट्रोल डालें?हर कार निर्माता कंपनी बताती है कि आपकी कार के लिए कौन-सा पेट्रोल ग्रेड सही है. वर्तमान में बाजार में मिलने वाले सभी पेट्रोल ग्रेड (E20, XP95, Power95) की ऑक्टेन रेटिंग लगभग समान (9598 RON) है और इथेनॉल की मात्रा भी लगभग बराबर होती है. 100 RON पेट्रोल इथेनॉल-फ्री होता है, यानी शुद्ध पेट्रोल, जो इंजन के पार्ट्स को कम नुकसान पहुंचाता है. अगर आपकी कार साधारण या रेगुलर है, तो आप E20 पेट्रोल बिना चिंता इस्तेमाल कर सकते हैं. प्रीमियम पेट्रोल डालना जरूरी नहीं, हां अगर आप इंजन के लिए थोड़े क्लीनिंग एडवांटेज चाहते हैं, तो कभी-कभी डाल सकते हैं, लेकिन अंतर बहुत मामूली रहेगा. 2020 के बाद बनी कारें E20 पेट्रोल पर आराम से कई साल चल सकती हैं, हालांकि इसमें माइलेज थोड़ा कम होगा क्योंकि इथेनॉल की ऊर्जा घनत्व पेट्रोल से कम होती है.
100 RON पेट्रोल किन कारों के लिए जरूरी है?100 RON पेट्रोल पुरानी कारों के लिए, जिनके फ्यूल सिस्टम इथेनॉल झेल नहीं सकते. हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कारों के लिए, जिन्हें ज्यादा ताप झेलने वाला फ्यूल चाहिए ताकि वे अधिक पावर निकाल सकें. ऐसी कारों के लिए XP100 जैसे 100 RON पेट्रोल बेहतर है, क्योंकि यह नॉन-कोर्रोसिव, इथेनॉल-फ्री, और ज्यादा एनर्जी वाला ईंधन होता है.
You may also like
बिहार में चल रही राहुल गांधी की सुनामी, बनेगी महागठबंधन की सरकार: अजय राय
इंटरनेट ना होने पर भी कर सकेंगे पेमेंट, RBI ने कर दिया सबसे बडा ऐलान
बिहार चुनाव : भाजपा की सभी तबके को साधने की कोशिश, दलित, पिछड़ा और महिलाओं को भी टिकट
फिटनेस का कोई मुद्दा होता तो... मोहम्मद शमी को वनडे टीम में नहीं मिली जगह, चयनकर्ताओं पर कसा तंज
राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने श्रीलंका की प्रधानमंत्री अमरसुरिया से मुलाकात की