सुजुकी की पहली ऑल इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV e-Vitara ने Euro NCAP की नई क्रैश सेफ्टी टेस्टिंग में हिस्सा लिया है और इसे 4-स्टार रेटिंग मिली है. नतीजे दिखाते हैं कि इसमें मजबूत सेफ्टी पैकेज है, लेकिन कुछ कमियां भी मौजूद हैं. फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट में e-Vitara का पैसेंजर कम्पार्टमेंट स्थिर रहा और सामने बैठे लोगों के घुटनों और जांघों की सुरक्षा को अच्छा रेट किया गया. साइड इम्पैक्ट टेस्ट में भी सभी बॉडी पार्ट्स के लिए सुरक्षा अच्छी पाई गई.
हालांकि, फुल-विड्थ फ्रंटल टेस्ट में पीछे बैठे यात्रियों के सिर और सीने की सुरक्षा को मीडियम माना गया, क्योंकि टक्कर के दौरान आगे की ओर खिंचाव हुआ. रियर इम्पैक्ट टेस्ट में बेहतर रिजल्ट मिले. आगे और पीछे की सीटों पर व्हिपलैश सेफ्टी को अच्छा रेट किया गया. SUV में एडवांस्ड e-Call सिस्टम और मल्टी-कॉलीजन ब्रेकिंग भी दी गई है, जो सुरक्षा बढ़ाते हैं.
e Vitara का निर्यात शुरूमारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी पहली बैटरी इलेक्ट्रिक कार e Vitara का निर्यात शुरू कर दिया है. यह कंपनी की ग्लोबल इलेक्ट्रिक गाड़ियों की योजना में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. अगस्त में गुजरात के पिपावाव पोर्ट से पहली खेप रवाना हुई, जिसमें 2,900 से ज्यादा गाड़ियां शामिल थीं. यह गाड़ियां 12 यूरोपीय देशों जैसे ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, नॉर्वे और स्वीडन भेजी गईं.
भारत में बन रही है ये कारe Vitara का प्रोडक्शन मारुति सुजुकी के गुजरात के हंसलपुर प्लांट में किया जा रहा है. यही प्लांट इस मॉडल का ग्लोबल प्रोडक्शन हब होगा. इससे पहले इस कार को इटली के मिलान और नई दिल्ली में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो जैसे आयोजनों में दिखाया जा चुका है. यह कार सुजुकी के नए Heartect-e इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनी है.
भारत में कब लॉन्च होगी कारमारुति सुजुकी इसे भारत में भी लॉन्च करेगी और आने वाले सालों में इस मॉडल को 100 से ज्यादा देशों में निर्यात करने की योजना बना रही है. भारत के लिए इसके पूरे फीचर और स्पेसिफिकेशन अभी घोषित नहीं किए गए हैं. लेकिन कंपनी ने पुष्टि की है कि यह कार Delta, Zeta और Alpha वेरिएंट में आएगी और एक बार चार्ज करने पर लगभग 500 किमी की रेंज देगी.
You may also like
सहारा इंडिया निवेशकों के लिए खुशखबरी! खातों में आने लगा पैसा, रिफंड प्रक्रिया ने पकड़ी रफ्तार
रेनॉ ने पेश की इलेक्ट्रिक Kwid, जल्द ही भारत में दस्तक देगी ये EV
प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की धमाकेदार शुरुआत! भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 331 रन का विशाल लक्ष्य
अपनी लाल साड़ी का पल्लू लहरा कर महिला` ने रुकवाई ट्रैन टूटी पटरी पर गुजरने वाली थी रेलगाडी
लड़कियों को रात में नहीं जाने देना चाहिए बाहर, गैंगरेप केस में ममता बनर्जी का विवादित बयान!