आचार्य चाणक्य जी को कौन नहीं जानता और उनकी नीतियों के बारे में तो लगभग सभी लोग जानते ही होंगे आचार्य चाणक्य जी एक महान सिद्ध पुरुष थे चाणक्य जी ने व्यक्ति के जीवन के लिए कुछ नीतियां ऐसी बनाई थी जिनके आधार पर व्यक्ति जीवन जिएगा तो वह हर कार्य में सफलता प्राप्त कर सकता है आज हम आपको आचार्य चाणक्य जी के मनुष्य को दिए गए 4 बातों की सलाह को बताने जा रहे हैं जिनको कभी भी दूसरे व्यक्तियों को नहीं बताना चाहिए आइए जानते हैं।
आइये जानते है आचार्य चाणक्य जी के द्वारा बताई गई चार बातों के बारे में:-मनुष्य की व्यक्तिगत समस्या:- आचार्य चाणक्य जी ने व्यक्ति को यह सलाह दी है कि व्यक्तियों को कभी भी अपनी निजी समस्या को किसी अन्य के समक्ष नहीं बताना चाहिए चाहे वह उसके सगे संबंधी क्यों ना हो यदि ऐसा किया जाता है तो वह लोग आपके पीठ पीछे आपकी बुराई करते हैं और खुशियां मनाते हैं।
अपने अपमान के बारे में:- आचार्य चाणक्य जी ने यह भी कहा है कि यदि कभी भी आपका किसी के द्वारा अपमान किया जाता है तो इस अपमान के बारे में किसी अन्य व्यक्ति को नहीं बताना चाहिए अगर इस अपमान के बारे में किसी को बताया जाता है तो इससे व्यक्ति का अपमान और बढ़ता है और उसका मजाक उड़ाया जाता है।
पत्नी के चरित्र का उल्लेख:- व्यक्ति को कभी भी अपनी पत्नी के स्वभाव तथा अपने जीवन संबंधों के बारे में अन्य लोगों को नहीं बताना चाहिए क्योंकि इससे आपका ही नहीं आपकी पत्नी की भी इज्जत जाने का डर रहता है क्योंकि दूसरे व्यक्ति उनका मजाक उड़ाएंगे उनको तो सिर्फ एक मौका मिलना चाहिए।
व्यापार के संबंध में:- व्यक्ति को कभी भी अपने व्यापार के बारे में कभी दूसरों के सामने इन बातों का को नहीं बताना चाहिए कि आपको व्यापार में कितना लाभ मिला या फिर कितनी हानि हुई, क्योंकि अगर इन बातों को बताया जाता है तो लोगों से मदद लेने का समय जब आता है तो उन लोगों की मदद का सहयोग नहीं मिल पाता है आपकी तंगी के बारे में उनको सब पता हो जाता है।
उपरोक्त बताई गई बातों को किसी भी दूसरे लोगों के सामने नहीं बताना चाहिए जो व्यक्ति इन बातों को नहीं बताता है वही बुद्धिमान व्यक्ति होता है।
You may also like
ग्लोबल मार्केट के झटकों से मुक्त ट्रम्प-टैरिफ-प्रूफ पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं तो इन सेक्टर पर ध्यान दें
राजस्थान के सीएम भजनलाल आज सिरसा में, वीवीआईपी दौरे के मद्देनजर ड्रोन उड़ाए जाने पर रहेगी पाबंदी
मैच फिक्सिंग से खत्म हो गया दुनिया के इन 10 क्रिकेट प्लेयर्स का करियर ⁃⁃
प्रधानमंत्री से गहरा रिश्ता, 5 अफेयर्स, 3 शादियां.. फिर भी जिंदगी भर प्यार को तरसी रही ये अभिनत्री, आज भी है अकेलापन ⁃⁃
OnePlus Red Rush Sale: Up to ₹19,000 Off on OnePlus Phones – Offers Valid Till April 13