BSSCL CGL Vacancy 2025 को लेकर बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staaf Selection Commission) ने बड़ी घोषणा कर दी है। आयोग ने चौथे स्थान प्रतियोगिता परीक्षा (BSSC CGL-4) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न छह विभागों में कुल 1481 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा खास बात यह है कि BSSC CGL प्रीलिम्स परीक्षा में BSSC CGL Prelims Exam) में अभ्यर्थी किताब खोलकर परीक्षा दे सकेंगे। आयोग ने साफ किया है कि परीक्षा में प्रत्येक सेक्शन के लिए एक-एक किताब ले जाने की अनुमति होगी, लेकिन केवल जरूरी पढ़ने वाली किताब ही साथ ले जानी होंगी।
छह विभागों में नियुक्ति, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के सबसे अधिक पइस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत छह प्रमुख विभागों में बहाली की जाएगी। सबसे ज्यादा रिक्तियां सामान्य प्रशासन विभाग में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (Assistant Branch Officer) के लिए हैं। यहां 1064 पद निकाले गए हैं। इसके अलावा योजना एवं विकास विभाग में योजना सहायक के 88 पद, श्रम संसाधन विभाग के तहत निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग में कनीय सांख्यिकी सहायक के 5 पद, वित्त विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड C के 1 पद, अंकेक्षण निदेशालय में 125 अंकेक्षक (Auditor) और सहकारिता विभाग में 198 अंकेक्षक (Co-operative Auditor) पदों के लिए नियुक्ति की जाएगी।
महिला उम्मीदवारों को मिलेगा क्षैतिज आरक्षण का लाभइस बार की BSSC CGL Vacancy में महिला अभ्यर्थियों को विशेष ध्यान में रखा गया है। कुल रिक्तियों में से लगभग 510 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, जो कि 35% क्षैतिज आरक्षण के तहत आते हैं। यह आरक्षण केवल बिहार राज्य की मूल निवासी महिलाओं के लिए मान्य होगा। अन्य राज्यों की महिला अभ्यर्थियों को इस आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।
जानिए कब से शुरू होगा आवेदन और क्या हैं जरूरी तिथियांऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 18 अगस्त 2025 से होगी। इच्छुक उम्मीदवार पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है, जबकि परीक्षा शुल्क 17 सितंबर 2025 तक जमा किया जा सकेगा। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर विस्तृत सूचना देखी जा सकती है।
BSSC CGL 4 में प्रीलिम्स-मेंस होंगे, प्रीलिम्स में 3 किताबें ले जा सकेंगेइस भर्ती प्रक्रिया में चयन दो चरणों में होगा – प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) और मुख्य परीक्षा (Mains)। प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप (Objective Type) के कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी। प्रश्न सामान्य अध्ययन (General Studies), गणित (Mathematics), सामान्य विज्ञान और मानसिक क्षमता (General Science & Reasoning Ability) से होंगे।
हर सही उत्तर पर 4 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर पर 1 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी। सबसे दिलचस्प बात यह है कि अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान तीन किताबें अपने साथ रख सकते हैं। ये किताबें सिर्फ एनसीईआरटी (NCERT), बिहार बोर्ड, आसीएसई या अन्य बोर्ड की मान्य टेक्स्ट बुक्स ही हो सकती हैं। किसी प्रकार की गाइड, नोट्स या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूरी तरह से वर्जित होंगी।
आवश्यक योग्यताएं और पदवार डिटेल्ससभी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक (Graduation) रखी गई है, लेकिन विषय के आधार पर कुछ पदों में विशिष्ट योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। उदाहरण के लिए, कनीय सांख्यिकी सहायक के लिए गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य या सांख्यिकी विषय में ग्रेजुएशन अनिवार्य है, जबकि डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए PGDCA, BCA या B.Sc IT जैसी तकनीकी योग्यता आवश्यक होगी।
आयु सीमा और छूट का विवरणBSSC CGL 4 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की आयु 21 से 37 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, अनारक्षित वर्ग की महिलाओं और पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
परीक्षा में न्यूनतम क्वालिफाइंग अंकप्रीलिम्स और मेन्स दोनों परीक्षाओं में न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स अलग-अलग वर्गों के लिए निर्धारित किए गए हैं। सामान्य वर्ग के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34%, अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 32%, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए भी 32% अंक अनिवार्य हैं।
आवेदन शुल्क और आरक्षण नियमभर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 540 रुपये रखा गया है। वहीं एससी/एसटी, दिव्यांग और बिहार की महिला अभ्यर्थियों को सिर्फ 135 रुपये शुल्क देना होगा। बिहार के बाहर के सभी वर्गों के उम्मीदवारों को भी 540 रुपये का शुल्क देना होगा।
आवेदन से पहले रखें जरूरी प्रमाणपत्र तैयारआयोग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन से पूर्व सभी उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाणपत्र, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र, और क्रीमी लेयर रहित प्रमाण पत्र जैसी सभी आवश्यक दस्तावेजों को तैयार रखना होगा, ताकि समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सके। मुख्य परीक्षा के समय ये सभी प्रमाणपत्र अपलोड करने होंगे।
You may also like
देश की मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, बिहार चुनाव में मिलेगा जवाब : एकनाथ शिंदे
नोएडा में डिजिटल रेप मामले में उम्रकैद की सजा, स्कूल पर भी जुर्माना
हाई यूरिक एसिड के लक्षण: जानें कैसे पहचानें और करें इलाज
दिल्ली में बेटे ने पारिवारिक विवाद में पिता की हत्या की
एशिया कप 2025: टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी और मुकाबलों का कार्यक्रम