बिच्छू के काटते ही कर लें ये काम, जहर हो जाएगा खत्म, बच जाएगी जान – हमारे आसपास कई ऐसे जीव होते हैं, जो हमारे लिए खतरनाक हो सकते हैं, हमें इनसे दूर ही रहना चाहिए, लेकिन कभी ये सम्पर्क में आ ही जाते है, और हमें नुकसान पंहुचा देते हैं, ऐसा ही जीव है बिच्छू, इसकी पूँछ में जहर होता है, और यह अपने शिकार को काटने के लिए पूंछ में लगे नुकीले डंक का उपयोग करता है, इसका जहर काफी खतरनाक होता है, इसीलिए इसके काटने पर तुरंत इलाज बेहद जरूरी है, अन्यथा मरीज की जान भी जा सकती है, तो आज हम आपको कुछ कारगर उपाय बताने जा रहे हैं।
1- प्याज के रस में नौसादर मिलाकर बिच्छू के काटने वाले स्थान पर लगा दें, जहर निकल जायेगा।
2- पुदीने का रस पीने या पुदीने की पत्तियां चबाने से भी बिच्छू का जहर उतर जाता है, साथ ही दर्द से भी राहत मिलती है।
3- बिच्छू के काटने पर रतालू के पत्तों को पीसकर उस जगह पर लगाने से बिच्छू के जहर का असर खत्म हो जाता है।
4- कच्ची हल्दी को पीसकर उसे हल्का सा गर्म कर लें और बिच्छू के काटने वाले स्थान पर लगा लें, जहर उतर जायेगा। 5- फिटकरी को पीसकर उसका लेप बिच्छू के काटने वाले स्थान पर लगाने से जहर का असर धीरे धीरे कम होने लगता है, और मरीज को आराम मिलता है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
You may also like
Agriculture tips: गेहूं की फसल को नीलगाय से बचाने का तगड़ा जुगाड़, ये चीज जानवरों को भगाने में दिखाएगी शानदार कमाल, जाने नाम ˠ
beautiful and healthy : पचास की उम्र में हमेशा जवान दिखने के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये पौष्टिक आहार, लंबे समय तक रहेंगे खूबसूरत और स्वस्थ
Almond Shake : गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए सरल तरीके से बनाएं स्वादिष्ट बादाम शेक, शेक बनाने की विधि पर ध्यान दें
NPS के इस शानदार तरीके को अपनाने से अब मिलेगी 60% तक ज्यादा Pension, यह है पूरा कैलकुलेशन ˠ
महा काली इन राशियों के जीवन से करेंगी बुरे समय का अंत, खुशियों से भरेगी झोली