वॉशिंगटन: अमेरिका (US) के लुसियाना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक महिला स्कूल टीचर ने स्टूडेंट्स के केक में अपने पति का स्पर्म मिला दिया. वारदात के खुलासे के बाद महिला के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया.
डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, दोषी महिला का नाम सिंथिया पर्किंस (Cynthia Perkins) है. स्टूडेंट्स के केक में पति का स्पर्म मिलाने के अलावा महिला कई अन्य मामलों में भी कोर्ट में दोषी करार दी जा चुकी है. महिला पर बच्चों के यौन शोषण में शामिल होने के भी आरोप लगे, जो जांच में सही पाए गए. इसके बाद कोर्ट ने महिला को 41 साल की सजा सुना दी.
बता दें कि स्कूल टीचर ने अपने पति का स्पर्म स्टूडेंट्स के केक में मिलाया था, वो अब उससे तलाक ले चुका है. वो SWAT में एक उच्च पुलिस अधिकारी के रूप में काम करता है.
जान लें कि बच्चों के केक में स्पर्म मिलाने के आरोप में पुलिस ने सिंथिया को साल 2019 में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद जांच हुई तो पता चला कि वो यौन शोषण और बच्चों की अश्लील वीडियो बनाने जैसे अपराध में भी शामिल है. गिरफ्तार होने के बाद सिंथिया ने स्कूल टीचर के पद से इस्तीफा दे दिया था.
गौरतलब है कि स्टूडेंट्स के केक में स्पर्म मिलाने के आरोप में कोर्ट ने महिला को 1 साल की सजा दी और बाकी 40 साल की सजा उसे यौन अपराधों में शामिल होने की वजह से मिली है.
You may also like
19 अप्रैल को इन राशि वाले जातको को दफ्तर की राजनीति से बचने की जरूरत
साप्ताहिक अंकज्योतिष 19 अप्रैल से 25 अप्रैल: जन्मतिथि के आधार पर जानिए कैसा बीतेगा आपका यह सप्ताह…
मच्छर आप के घर का पता भूल जायेंगे आपके घर से डरेंगे जानिये कैसे
UK Board Result 2025 Roll Number: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट रोल नंबर से कैसे देखें? ubse.uk.gov.in स्टेप्स
19 अप्रैल के दिन इन राशियो को हो सकता है अपनी गलतियों का एहसास