कोई है ग्रैजुएट तो किसी के पास है MBA की डिग्री। चौथे और सातवें नंबर वाली बहू की डिग्री देख अचंभित रह जाएंगे आप। छोटे पर्दे पर अनपढ़ का किरदार निभाने वाली इन बहुओं के पास है बड़े बड़े यूनिवर्सिटी की डिग्री। कई टीवी सीरियल्स में लीड एक्ट्रेस को अनपढ़ दिखाया गया है जिया मानिक से लेकर रूपाली गांगुली तक जैसी हसीनाओं ने पर्दे पर अनपढ़ लड़की का किरदार निभाया है लेकिन असल जिंदगी में यह एक्ट्रेस काफी पढ़ी लिखी है।
नंबर 1 रतन राजपूत: ज़ी टीवी के सीरियल अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो में एक अनपढ़ लड़की लाली का किरदार निभाने वाली रतन राजपूत असल में काफी पढ़ी लिखी है। उनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है।
नंबर 2 अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी: भाभी जी घर पर हैं जैसे पॉपुलर शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे भी काफी पढ़ी लिखी है। गलत अंग्रेजी और अपनी देहाती भाषा से लोगों का दिल जीतने वाले अंगूरी भाभी के पास एमबीए की डिग्री है।

नंबर 3 जिया मानिक या गोपी बहू: जिया मानिक ने स्टार प्लस के शो साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का किरदार निभाया था वह एक ऐसा किरदार था जिसके लिए काला अक्षर भैंस बराबर था यानी उस किरदार का पढ़ाई लिखाई से कोई नाता न था। सीरियल में गोपी बहू ने अपने पति के गंदे लैपटॉप को साबुन पानी से धो डाला था ताकि वह साफ हो जाए और ऐसा इसलिए था क्योंकि गोपी बहू के किरदार को उसमें अनपढ़ बताया गया था। लेकिन असल में जिया मानिक काफी पढ़ी लिखी है उन्होंने एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग में ग्रेजुएशन किया है।
नंबर 4 रूपाली गांगुली: अनुपमा सीरियल से सबके दिलों में राज करने वाली रूपाली गांगुली ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। टीवी सीरियल में वह एक मिडिल क्लास वूमेन के तौर पर नजर आती है और उनके किरदार उनके सोच विचार के कारण शो की टीआरपी अक्सर टॉप पर रहती हैं। अनुपमा का किरदार ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है और इंग्लिश के शब्द बोलना उसके लिए काफी मुश्किल होते हैं लेकिन असल में उनके पास होटल मैनेजमेंट की डिग्री है।
नंबर 5 दृष्टि धामी: मधुबाला, सिलसिला, गीत जैसे सीरियल की लीड एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने अक्सर एक अनपढ़ लड़की का किरदार निभाया है, और अपने भोलेपन से सभी का दिल जीता है लेकिन रियल लाइफ में वे काफ़ी पढ़ी लिखी हैं। आज कल दृष्टि ओटीटी पर भी नज़र आती है और अपनी दमदार ऐक्टिंग से आज भी लोगों का दिल जीत रही हैं। कम पढ़ी लिखी लड़की का किरदार निभाने वाली दृष्टि ने असल में मुम्बई यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में डिग्री हासिल की है, इसके अलावा वह डांस में भी काफ़ी माहिर हैं।
नंबर 6 श्रृति झा: कुमकुम भाग्य, सौभाग्यवती भवः जैसे सीरियल से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली श्रृति झा के पास दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिटरेचर की डिग्री है।

नंबर 7 दिव्यांका त्रिपाठी: ज़ी टीवी के शो दुल्हन से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दिव्यंका त्रिपाठी ने ऑन स्क्रीन अनपढ़ बहू का किरदार बखूबी निभाया था लेकिन असल जिंदगी में दिव्यंका त्रिपाठी के पास होम साइंस में बीएससी की डिग्री है। दिव्यंका की एक्टिंग और उनकी खूबसूरती के लोग दीवाने हैं वह अभी भी कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म और वेब सीरीज में नजर आती है। दिव्यंका के पास न सिर्फ पढ़ाई की डिग्री है बल्कि भोपाल राइफल अकादमी से राइफल शूटिंग का कोर्स भी उन्होंने किया है इसके साथ ही दिव्यंका मिस भोपाल भी रह चुकी हैं।
नंबर 8 हिना खान: स्टार प्लस के सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हीना ने अक्सर एक अनपढ़ लड़की का किरदार निभाया है लेकिन रियल लाइफ में हिना के पास कश्मीर यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री है।
नंबर 9 निया शर्मा: टीवी की हॉट और मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस निया शर्मा रियल लाइफ में अपने हॉट फोटोस की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं। बता दे की एक्ट्रेस रियल लाइफ में मास्टर की डिग्री हासिल कर चुकी है उन्होंने दिल्ली के जगरनाथ इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट साइंसेज में मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है और उसके बाद ही उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा और छा गई।
नंबर 10 जेनिफर वेंगेट: टीवी की टॉप एक्ट्रेस में से एक जेनिफर विंगेट ने एक से बढ़कर एक किरदार निभाया है उनके हर किरदार में लोगों ने खूब पसंद किया है भले ही “बेहद” की माया हो या फिर दिल मिल गए कि रिद्धिमा गुप्ता हर किरदार को लोगों ने खूब प्यार दिया है। 12 साल की उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली जेनिफर विंगेट ने मुंबई के सुमैया कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल की है।
तो ये थीं टीवी की 10 सबसे पढ़ी-लिखी बहुएं, इनमें आपकी पसंदीदा कौन है, कमेंट में ज़रूर बताएं।
You may also like
IPL 2025: आज जयपुर में सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं साई सुदर्शन, इस पर भी होगी नजर
रचना तिवारी ने स्टेज पर लगाई आग! 'मैं तो उसकी दीवानी बनूंगी' पर ऐसा नाचीं कि ताऊ भी हो गए बेकाबू, वीडियो वायरल!
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में बैन किए गए शोएब अख्तर, बासित अली के यूट्यूब चैनल
ट्रेन के बाथरूम से आ रही थीं बस बस की आवाजें, युवकों ने खोला दरवाजा, देखते ही उड़े होश…. सफर कर रहे युवकों ने महिला को▫ ⤙
Bitcoin Price Surges Past $94,000 as Institutional Demand and Whale Accumulation Strengthen Rally