UPI PIN Set Up: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने UPI से जुड़े कई नियमों में बड़ा बदलाव किया है. 8 अक्टूबर यानी आज से बिना पिन डाले फेस और फिंगरप्रिंट के जरिए पेमेंट और यूपीआई पिन भूल जाने पर बिना एटीएम कार्ड आसानी से पिन रीसेट करने की सुविधा को शुरू किया गया है. कई बार ऐसा होता है कि हम यूपीआई पिन बनाने के बाद भूल जाते हैं और फिर पिन रीसेट करने के लिए एटीएम कार्ड डिटेल्स या आधार ओटीपी डालने के जरिए पिन रीसेट करने के लिए कहा जाता था लेकिन अब National Payments Corporation of India ने लोगों को इस झंझट से छुटकारा दिला दिया है.
लोगों का अनुभव होगा पहले से बेहतरअब न आप लोगों को एटीएम कार्ड की जरूरत होगी और न ही आधार ओटीपी की, आप लोग Aadhaar-लिंक्ड बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल कर UPI Pin Set और रीसेट कर पाएंगे. लोगों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एनपीसीआई ने ऑथेंटिकेशन के लिए नई सुविधा को शुरू किया है.
इंडिया टीवी के मुताबिक, NPCI अब यूजर्स को यूपीआई पिन सेट और रीसेट करने के लिए UIDAI फेस ऑथेंटिकेशन का विकल्प देगा, जो कार्ड क्रेडेंशियल और आधार ओटीपी के विकल्प के रूप में काम करेगा. यह नई सुविधा खासतौर से उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी जिनके पास पिन रीसेट करते वक्त एटीएम कार्ड नहीं है. कई बार ऐसा होता है कि एटीएम कार्ड घर पर होता है और हमें यूपीआई पिन रीसेट करने की जरूरत पड़ जाती है.
हर व्यक्ति का चेहरा अलग होता है, यही वजह है कि सरकार धोखाधड़ी करने वालों से आम जनता को बचाने के लिए एक ऐसा सिस्टम लाई है जिसे हैक करना नमुमकिन होगा. बात केवल पिन रीसेट करने की नहीं है, कई बार यूपीआई के जरिए धोखाधड़ी हो जाती है और लोगों को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है. कुल मिलाकर बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यूपीआई नियमों में बड़े बदलाव की घोषणा की है.
You may also like
इन तीन वैज्ञानिकों को मिला रसायन विज्ञान का Nobel Prize
ईडी ने नकली समन और डिजिटल अरेस्ट के खिलाफ नई व्यवस्था लागू की
बांग्लादेश: शेख हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, लोगों को 'जबरन गायब' कराने का आरोप
एनडीए में कोई नाराजगी नहीं, नेतृत्व और नीति तय : गिरिराज सिंह
भारत का हाइड्रोजन युग हो गया शुरू : केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी