घरों में चोरी और डकैती के मामले आए दिन आते रहते हैं. अगर चोरी चोरों से बचाने वाले रक्षकों के दफ्तर में ही होने लगे तो हैरानी होगी. हालांकि, हैरान कर देने वाली ऐसी घटना इंदौर में हुई है.
यहां के थाने में चोरी हो गई. थाना भी साधारण नहीं था, क्राइम ब्रांच का था. चोरों ने थाने में खड़ी कार का इंजर गायब कर दिया. हद तो तब हो गई जब अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. पुलिस के संरक्षण में खड़ी एक महंगी गाड़ी से चोरों ने इंजन और कई महत्वपूर्ण पार्ट्स उड़ा लिए.
यह घटना शहर की सुरक्षा-व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करती है. क्राइम ब्रांच थाने के पास ही सेंट्रल कोतवाली थाना और दो एसीपी ऑफिस भी हैं, लेकिन फिर भी चोरी की घटना को अंजाम दे दिया गया. जहां गाड़ी खड़ी थी, वहां से इन थानों की दूरी महज 50 मीटर है. चौंकाने वाली बात यह है कि थाने के अंदर 24 घंटे पुलिस बल तैनात होता है, फिर भी इतनी बड़ी चोरी कैसे हो गई.
अन्य थानों में भी हो रही चोरी
यह मामला केवल क्राइम ब्रांच थाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इंदौर के अन्य 35 थानों में भी जब्ती की गाड़ियों से बैटरी, टायर, स्टीयरिंग और हेडलाइट्स जैसी महत्वपूर्ण चीजें चोरी हो रही हैं. इन चोरी की घटनाओं की जानकारी थाना प्रभारी या स्टाफ को नहीं है, या फिर वे इसे नजरअंदाज कर रहे हैं.
नीलामी में देरी: 8 करोड़ के वाहन पड़े हैं थानों में
पुलिस मुख्यालय से कुछ महीने पहले सभी थानों को जब्ती वाहनों की नीलामी के आदेश दिए गए थे. तब पता चला था कि इंदौर के थानों में लगभग 8 करोड़ रुपये के वाहन पड़े हुए हैं. इनमें 90 कारें, 310 बाइक और 400 अन्य वाहन शामिल हैं. कुछ वाहन तो 15 साल से भी ज्यादा समय से थानों में पड़े हुए हैं.
कोर्ट आदेश के बावजूद देरी
नीलामी के लिए भी प्रक्रिया में देरी हो रही है. जब्ती के वाहनों का निपटान कानून के अनुसार छह महीने बाद शुरू किया जाता है, लेकिन इसमें भी लापरवाही हो रही है. कोर्ट से आदेश मिलने के बावजूद, वाहनों का निपटान समय पर नहीं हो पा रहा है.
पुलिस का दावा: जल्द होगा निपटान
इस गंभीर मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब्त वाहनों का निपटान जल्द किया जाएगा, और कानूनी प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी. वे यह भी कहते हैं कि इस साल 7 थानों में 75 प्रतिशत वाहनों की नीलामी कर दी गई है, और बाकी वाहनों का जल्द ही निपटान किया जाएगा.
You may also like
India-Pakistan : भारत-पाकिस्तान संघर्ष की स्थिति में कौन सा देश किसका समर्थन करेगा? युद्ध में कौन किसकी मदद करेगा?
नोएडा : फर्जी पुलिस बनकर घूम रहा युवक गिरफ्तार, नेम प्लेट और वर्दी बरामद
जय शाह ने कहा, 'आतंकवाद से हमारे देश की रक्षा करने के लिए हम अपने सशस्त्र बलों को सलाम करते हैं'
External Affairs Ministry PC Live : पाकिस्तान द्वारा 36 स्थानों पर 400 ड्रोन हमले; लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी ने दी जानकारी
ऐसे व्यक्ति पर मेहरबान रहती हैं मां लक्ष्मी, करे ये ख़ास उपाय मिलेगी कृपा