लातूर के रेनापुर इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. खेत बेचने को लेकर हुए विवाद में बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. यह घटना गुरुवार को सामने आई, जबकि शुक्रवार को पुलिस ने मृतक बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. दोनों मां-बेटे का अंतिम संस्कार सांगवी में एक ही चिता पर किया गया.
पहले बेटे की आत्महत्या, फिर मां का शव मिला
सांगवी के रहने वाले 48 साल के काकासाहेब वेणुनाथ जाधव ने गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे रेनापुर पिंपलफाटा में एक नींबू के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. कुछ घंटे बाद, रात करीब 9 बजे, गांव के ही खेत में उनकी 80 साल की मां समिंद्रबाई जाधव का शव मिला. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे और शुक्रवार सुबह परिजनों को सौंप दिए. इसके बाद गांव में मां और बेटे का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया.
बेटे ने गुस्से में ली मां की जान
जांच में सामने आया कि काकासाहेब अपनी मां से खेत बेचने की बात कर रहे थे, लेकिन समिंद्रबाई इसका विरोध कर रही थीं. इसी बात पर गुस्से में आकर काकासाहेब ने मां को बुरी तरह पीटा और गला दबाकर उनकी हत्या कर दी.
सबूत मिटाने के लिए खेत में गाड़ा शव
हत्या के बाद काकासाहेब ने अपनी मां का शव गन्ने के खेत में गाड़ दिया, ताकि किसी को पता न चले. लेकिन कुछ ही घंटे बाद उन्होंने खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने अब इस मामले में मृतक बेटे काकासाहेब जाधव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
You may also like
क्या विराट कोहली-रोहित शर्मा खेलेंगे 2027 का वनडे वर्ल्ड कप? रवि शास्त्री ने सब खोलकर रख दिया!
जिनके नाम से खौफ खाते थे लोग थाने में हुई उन दोनों की शादी, पुलिसवालों ने बनाया जश्न, 2024 में बदली थी जिदंगी
सभी खुश है... अफगानिस्तान में 45 साल में क्या बदला? तालिबान के विदेश मंत्री मुत्ताकी ने दिल्ली से दिया दुनिया को संदेश
प्रदीप रंगनाथन को नागार्जुन का समर्थन, फिल्म 'डूड' के प्रमोशन में जुटे
बेटियां बेमिसाल : '14 अक्टूबर' को जन्मीं भारत की दो खिलाड़ी, जिन्होंने अलग-अलग खेलों में लहराया परचम