संभल हिंसा में एसआईटी ने जांच पूरी कर ली है. टीम ने एक हजार से अधिक पेज की चार्जशीट दाखिल की है. सांसद जिया उर रहमान बर्क सदर विधायक पुत्र सुहेल इकबाल सहित 37 आरोपी नामजद शामिल हैं. चार्जशीट में हिंसा में शामिल लोगों के नाम उनकी भूमिका, सीसीटीवी फुटेज, वीडियो क्लिप और अन्य सबूतों का विवरण शामिल किया गया है. वहीं 2500 से अधिक अज्ञात आरोपियों को शामिल किया गया है. 74 लोगों के फोटो दीवारों पर चस्पा किए गए हैं.
24 नवंबर को जमा मस्जिद के अंदर सर्वे के दौरान मस्जिद के आसपास के इलाके में और नखासा थाना इलाके के हिंदूपुर खेड़ा में हिंसा हुई थी. इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं उपद्रवियों ने 8 वाहन जला दिए थे. उपद्रवियों के द्वारा किए गए पथराव में 4 अधिकारी, 20 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. वहीं अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना शारिक साटा को मुख्य साजिशकर्ताओं में शामिल किया गया है.
450 पत्थरबाजों के फोटो जारी सांसद जिया उर रहमान बर्क सदर विधायक पुत्र सुहेल इकबाल सहित 37 आरोपी नामजद शामिल हैं. वहीं 2500 से अधिक अज्ञात आरोपियों को शामिल किया गया है. पुलिस ने आरोपी 450 पत्थरबाजों के फोटो भी जारी किए हैं. 74 लोगों के फोटो दीवारों पर चस्पा किए गए हैं. संभल हिंसा मामले में आरोपी गुलाम को गिरफ्तार किया गया है. शाही जामा मस्जिद हिंसा के मामले में रोजाना एक नया मोड़ नजर आ रहा है पुलिस ने चार सीट जमा करने के लिए सभी चीजों पर और सभी पहलुओं पर नजर रखी है.
तीन लोगों की गई थी जान संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की पड़ताल में जुटी पुलिस ने पिछले दिनों दावा किया था कि संभल हिंसा का मास्टरमाइंड दुबई में जाकर छिपा बैठा अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर शारिक साठा है. पुलिस ने यह भी दावा किया था कि हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत का जिम्मेदार शारिक साठा के गुर्गे ही थे, जिन्होंने फायरिंग कर चार लोगों की जान ली थी.
मास्टर माइंड का एक और गुर्गा अरेस्ट इन हत्याओं के जिम्मेदार मुला अफरोज व मोहम्मद वारिस की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शारिक साठा की कुंडली खंगाली तो पता चला कि संभल के दीपा सराय का रहने वाला अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर सरगना शारिक साठा देश से भागकर दुबई में जाकर छिप गया है. साठा को लेकर पुलिस जांच में अब चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है.
आज फिर इसका एक गुर्गे गुलाम मोहम्मद को गिरफ्तार किया है जिसके पास से अवैध तमंचे कारतूस बरामद किए गए हैं. संभल हिंसा के मामले में 79 लोगों के खिलाफ चार्ज शीट अदालत में जमा की गई है.
You may also like
अमृतसर: गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारों में उमड़े श्रद्धालु
सोरेन सरकार में सहयोगी दलों के मंत्रियों को अपमानित करना परंपरा : भाजपा
Motorola Razr 60 Ultra Specifications Leaked Ahead of April 24 Launch: Snapdragon 8 Elite, 7-Inch Display, and More
Perplexity AI in Talks With Samsung and Motorola to Integrate Virtual Assistant on Devices
फरीदाबाद : बोरिंग कार्य पर विवाद,निगमकर्मियों से की हाथापाई