Chanakya Niti: परिवार में एकता व सुख समृद्धि बनी रहे इसके लिए परिवार में मुखिया का होना अत्यंत आवश्यक है। ‘चाणक्य नीति’ में आचार्य चाणक्य ने मुखिया के कुछ विशेष गुण बताए हैं।
आज के आलेख में हम आपको बताएंगे कि आचार्य चाणक्य के अनुसार घर के मुखिया में कौन-कौन से गुण होने आवश्यक हैं।
निर्णय लेने की क्षमताघर के मुखिया में निर्णय लेने की क्षमता सबसे मजबूत होनी चाहिए। निर्णय लेते हुए परिवार के हर एक सदस्य का ध्यान रखना चाहिए और यह सोचकर निर्णय लेना चाहिए कि किसी भी सदस्य की भावनाएं आहत न हो, अन्यथा परिवार टूटने का खतरा बना रहेगा।
न करें ये गलतीयदि घर में किसी भी सदस्य के साथ किसी का भी मतभेद होता है तो उसमें दोनों पक्षों की बातों को ध्यान से सुनकर ही कोई फैसला लेना चाहिए , मुखिया को कभी भी किसी एक पक्ष के साथ नहीं खड़े रहना चाहिए और ना ही पक्षपात करना चाहिए।
होने चाहिए ये गुणमुखिया को परिवार के सदस्यों को फिजूल खर्च करने से रोकना चाहिए। उसके साथ ही साथ उनके ऊपर नियंत्रण रखना चाहिए ताकि वे आपस में एक दूसरे के साथ सामंजस्य बना के रहे। एक मुखिया को परिवार में अनुशासन रखना चाहिए। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
You may also like
युद्ध की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता: रिटायर्ड ब्रिगेडियर विजय सागर
सोनू निगम विवाद पर बोले प्रसून जोशी- एक-दूसरे को जोड़ने वाली 'कड़ी' है भाषा
एडम गिलक्रिस्ट और शॉन पोलक ने चुनी अपनी All Time IPL XI; एमएस धोनी को बनाया कप्तान, लेकिन रोहित शर्मा को नहीं दी जगह
CBSE Introduces Six-Digit Access Code System for DigiLocker Activation Ahead of Class 10, 12 Results 2025
सिरसा में बैंक के अंदर लगी आग, आग लगने से फर्नीचर व अन्य सामान जलकर राख