18 साल की लड़की, जो सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने वाली थी, उसे अपने ही घर वालों ने मौत के घाट उतार दिया. पुलिस का कहना है कि ये मामला ऑनर किलिंग का है, जिसमें उसके पिता और चाचा ने मिलकर उसकी जान ले ली.
कोर्ट में सुनवाई से पहले हुआ कांड
लड़की ने दिन-रात मेहनत करके NEET में 478 अंक हासिल किए थे. इससे उसका सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पक्का था. लेकिन उसके घर वालों को उसकी पढ़ाई और भविष्य से ज़्यादा “इज्जत” की चिंता थी.
चाचा को था डर, “लड़कों से पढ़ेगी तो प्यार हो जाएगा”
पुलिस के मुताबिक, चंद्रिका के चाचा ने कुछ कॉलेज देखे, जहां लड़के-लड़कियां साथ पढ़ते थे. वापस आकर उन्होंने लड़की के पिता से कहा कि अगर वो कॉलेज गई तो किसी लड़के से प्यार करके शादी कर सकती है, और ये परिवार की “बदनामी” होगी. इसके बाद घरवालों ने उसका फोन छीन लिया, सोशल मीडिया से दूर कर दिया और उसे सिर्फ घर के काम में लगा दिया.
दूध में नशा, फिर गला दबाकर हत्या
FIR के मुताबिक, को चाचा ने पिता के कहने पर लड़की को दूध में नशे की दवा मिलाकर पिलाया. जब वो बेहोशी में जाने लगी तो उसे घर के स्टोररूम में ले जाकर चुन्नी से गला दबा दिया. इसके बाद उन्होंने इसे आत्महत्या जैसा दिखाने की कोशिश की.
गांव वालों से झूठी कहानी
पुलिस के मुताबिक, शिवराम ने कुछ लोगों से कहा कि चंद्रिका को हार्ट अटैक आया, और कुछ से बोला कि उसने खुदकुशी कर ली. साथ ही, सभी से कहा कि असली बात किसी को न बताएं. जांच में साफ हुआ कि ये पूरी तरह से प्लान करके की गई हत्या थी. फिलहाल लड़की का पिता फरार है, जबकि चाचा पुलिस की गिरफ्त में है.
You may also like

लोहिया अस्पताल के पास कैसे खुल गई शराब दुकान, लखनऊ हाई कोर्ट ने आबकारी आयुक्त से मांगा जवाब

11 घंटे, 1,680 किमी की यात्रा और पांच कार्यक्रम, राष्ट्र के प्रति पीएम मोदी ने दिखाई अटूट प्रतिबद्धता

न्यूजीलैंड में भारतीय स्टूडेंट्स की होगी ज्यादा कमाई, पार्ट-टाइम जॉब को लेकर हो गया ये बदलाव

शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में रविंदर सिंह ने किया कमाल... 50 मीटर में लगाया गोल्ड पर निशाना, देश के लिए बड़ा कारनामा

खाने केˈ बाद कितना होना चाहिए आपका ब्लड शुगर? जानिए डायबिटीज की सही पहचान और बचाव के तरीके﹒




