GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) स्ट्रॉन्ग होना बेहद जरूरी है. इनसे जुड़े सवाल एसएससी, बैंकिग, एसएससी, यूपीएससी, रेलवे समेत अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं.
ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो शायद आपने पहले कभी पढ़े या सुने न हो. वहीं, अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो रिवीजन भी हो जाएगा. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.
सवाल- कौन सा जीव है, जो पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता? जवाब – दरअसल, वो जीव और कोई नहीं बल्कि मेंढक है, जो पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता है.
सवाल – कौन सी चीज है, जिसे लोग खाने के लिए खरीदते हैं पर खाते नहीं हैं? जवाब – दरअसल, प्लेट और चम्मच वो चीज है, जिसे लोग खाने के लिए खरीदते हैं पर खाते नहीं हैं.
सवाल- दुनिया में सबसे ज्यादा पीने की पानी किस देश में है? जवाब – दुनिया में सबसे ज्यादा पीने की पानी ब्राजील देश में है.
सवाल- फूलों की रानी किस फूल को कहा जाता है? जवाब – फूलों की रानी चमेली के फूल को कहा जाता है.
सवाल- पांच अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान, बताओ ऐसा क्या है? जवाब – इस पहेली का सही जवाब है – मलयालम, जो 5 अक्षर का शब्द और उल्टा सीधा एक समान है.
सवाल- एक आम के पेड़ के नीचे अंधा, गूंगा, लंगड़ा और बहरा चारों बैठे हैं, बताओ आम के गिरने पर उसे पहले कौन उठाएगा? जवाब – दरअसल, आम के गिरने पर सबसे पहले उसे ‘गूंगा’ उठाएगा. इसकी वजह यह है कि पेड़ से गिरने वाला आम अंधे व्यक्ति को दिखाई ही नहीं देगा, लंगड़ा देखकर भी तेजी से उसके पास चलकर नहीं जा पाएगा और बहरे को आम के गिरने की आवाज ही नहीं आएगी.
You may also like
राजस्थान में पानी की किल्लत पर सख्त हुए सीएम! अधिकारियों को दिए निर्देश, बोले - 'निश्चित समय पर करे निर्बाध पानी की व्यवस्था'
सिडनी टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और अजीत अगरकर के साथ हुई थी रोहित की बहस, खुद किया बड़ा खुलासा
Major Setback for Customers: RBI Cancels License of Color Merchants Co-operative Bank
Days of Our Lives: नई घटनाएँ और रहस्य
सपा नेताओं के बयानों पर मायावती की तीखी प्रतिक्रिया, बोलीं- दलित वर्ग से जुड़े लोगों को आगे कर...