नई दिल्ली: रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल की सड़कें भी भगवामय हो गई हैं। यहां भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने तलवार लेकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए कहा- हमें राम शोभा यात्रा के लिए किसी अनुमति की जरूरत नहीं है।
राम शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। अगर कोई पुलिस प्रशासन कोई बाधा डालता है तो आप दीदी-भाई को बुलाइए। क्या मुहर्रम में ताजिया निकालते समय किसी को गिरफ्तार किया जाता है? …नहीं।
‘ममता सनातनियों का अपमान कर रही’भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने रामनवमी जुलूस पर दंगे वाले ममता के बयान पर जमकर हमला बोला। सिंह ने कहा कि ममता सनातनियों का अपमान कर रही हैं। वह कह रही हैं कि राम शोभा यात्रा से दंगे होंगे? आप सीएम हैं और आप दंगे करवाएंगे…आप ऐसा कैसे कह सकती हैं? आप सनातनियों को दंगाई कह रही हैं…? आपको शर्म आनी चाहिए, आपको सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
सिंह ने आगे कहा कि ममता का सपना बंगाल को विस्तारित बांग्लादेश बनाने का है। बंगाल को बांग्लादेश नहीं बनाया जा सकता। चाहे हमें अनुमति मिले या न मिले, हम सनातन के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार हैं। यह जरूरी है कि हम एकजुट और सुरक्षित रहें। जमीनी हकीकत यह है कि इस बार बंगाल के सनातनियों में फूट नहीं पड़ेगी। वे 500 रुपये में बिकने वाले नहीं हैं।
‘बंगाल में हिंदू दूसरे दर्जे के नागरिक’रामनवमी के दौरान बीजेपी नेता सीएम ममता पर हमला करते नजर आए। हावड़ा में अंजनीपुत्र सेना की रैली में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने यह बात कही। सुकांत मजूमदार ने कहा कि बंगाल में हिंदू दूसरे दर्जे के नागरिक हैं। राम सबके हैं… मैं कहता हूं कि सीपीआई और तृणमूल को भी रामनवमी मनानी चाहिए। भगवान राम का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है, भगवान राम सबके दिल में हैं. मजूमदार के अलावा बीजेपी नेता जगन्नाथ सरकार ने ममता सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बंगाल पर राज करने वाली ममता बनर्जी हिंदुओं के खिलाफ बोलती हैं, भगवान राम के खिलाफ बोलती हैं। वह वोट बैंक के लिए यह सब करती हैं। वह नमाज नहीं पढ़ती हैं, बल्कि वहां जाती हैं।
Read Also:
You may also like
IPL 2025: अजिंक्य रहाणे का विकेट रहा KKR vs LSG मैच का टर्निंग पॉइंट
सांप ने काटा तो गुस्से से पागल हो गया किसान, उसे ही चबाकर खा गया, फिर जो हुआ सोच भी नहीं सकते▫ ⁃⁃
डॉक्टरों ने 6 साल के बच्चे को कर दिया था मृत घोषित, मां पुकारती रही और चलने लगी मासूम की सांसें▫ ⁃⁃
मध्य प्रदेश: कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को ओबीसी विरोधी करार दिया, हक के लिए सड़क पर उतरेगी पार्टी
Royal Enfield Bullet 350 Now Affordable: Ride Home the Classic Icon with Just ₹25,000 Down Payment