मारुति सुजुकी ने यूज्द कार सेल्स नेटवर्क ट्रू वैल्यू के जरिए 60 लाख सेकंड हैंड कार बेचने का रिकॉर्ड बना दिया है. कंपनी ने 2001 में शुरू होने के बाद से अब तक 60 लाख कारों की बिक्री कर ली है. सिर्फ FY2024-25 में ही ब्रांड ने 4.92 लाख गाड़ियों की बिक्री की, जो यह दिखाता है कि भारत में संगठित सेकंड-हैंड कारों की मांग लगातार बनी हुई है.
पिछले 20 सालों में ट्रू वैल्यू देश का सबसे बड़ा यूज्ड कार रिटेल नेटवर्क बन गया है. कंपनी का दावा है कि यह चैनल ईमानदारी, भरोसा, सादगी, पारदर्शिता और पेशेवर रवैये पर आधारित है और इस सेक्टर में ग्राहकों का विश्वास जीतना चाहता है.
युवा ज्यादा खरीद रहे यूज्ड कारकंपनी के अनुसार, 85% ट्रू वैल्यू ग्राहक पहली बार कार खरीदने वाले होते हैं. यह उनके लिए सबसे बड़ा मौका होता है, क्योंकि आज भी देश में कई लोगों के कार खरीदना एक सपने की तरह है. लोग देश में लोग पर्सनल व्हीकल की ओर बढ़ रहे हैं. आज एक औसत ट्रू वैल्यू ग्राहक की उम्र करीब 31 साल है, जिससे साफ है कि युवा पीढ़ी सेकंड-हैंड कारों में ज्यादा रुचि दिखा रही है.
मारुति क्यों है पहली पसंदमारुति सुजुकी के अधिकारियों ने कहा कि यह उपलब्धि अलग-अलग तरह के ग्राहकों के बीच ट्रू वैल्यू की अहमियत साबित करती है. कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, पार्थो बनर्जी ने कहा कि बीते दो दशकों में ट्रू वैल्यू ने खुद को भरोसेमंद और सुरक्षित पुरानी कारों का चैनल साबित किया है और यह अब भी युवा खरीदारों की पहली पसंद बना हुआ है.
सर्टिफिकेशन और क्वालिटी चेकट्रू वैल्यू से मिलने वाली गाड़ियों की 376-पॉइंट क्वालिटी चेक की जाती है, जिसमें सर्विस हिस्ट्री, डॉक्यूमेंट्स और मारुति सुजुकी के असली पार्ट्स से रिफर्बिशमेंट शामिल है. इन गाड़ियों पर एक साल तक की वारंटी और तीन फ्री सर्विस दी जाती हैं, ताकि ग्राहक सेकंड-हैंड कार खरीदने में और भरोसा कर सकें. खरीददारी को आसान बनाने के लिए, ट्रू वैल्यू मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस के जरिए बैंकों और NBFCs के लोन विकल्प एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है.
You may also like
19 साल की युवती ने 67 साल के बुजुर्ग से किया निकाह आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं होगा`
फेम के लिए मुस्लिम धर्म छोड़ हिंदू बन गईं ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस अल्लाह हू अकबर छोड़ जपने लगीं राम`
मुगलों से बचने के लिए हिंदु महिलाएं पहनती थी ये चीज डर के मारे मुगल छूते तक नहीं थे`
बाबा वांगा की डरावनी भविष्यवाणी- इस देश में शुरू होगा मुस्लिम शासन पृथ्वी के अंत को लेकर कही बड़ी बात`
दिल्ली में राजदूतों संग गोलमेज बैठक, सर्बानंद सोनोवाल बोले– भारत 01 ट्रिलियन डॉलर समुद्री निवेश रोडमैप के साथ दुनिया के लिए दरवाजे खोल रहा