Cricket: एक दौर था जब कहा जाता था ‘पढ़ोगे लिखोगे, तो बनोगे नवाब – खेलोगे कूदोगे तो हो जाओगे बर्बाद’। मगर आज के समय में यह मुहावरा रिलेटेबल नहीं है। क्रिकेट (Cricket) जैसे खेलों ने आईपीएल सहित कई अन्य तरीकों से खिलाड़ियों को रातों रात करोड़पति बनाया है। हालांकि सभी की किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती और एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो टीम से बाहर होते ही पाई – पाई को मोहताज हो गया है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी –
लिंक्डइन पर नौकरी ढूंढ रहा यह खिलाड़ीयूएसए क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच स्टुअर्ट लॉ के पास इस समय कोई काम नहीं है और उन्हें नौकरी की तलाश के लिए लिंक्डइन की सहायता लेनी पड़ रही है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricket) खेल चुके स्टुअर्ट को भारतीय खिलाड़ियों के साथ भेदभाव करने के कारण यूएसए की क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया था और अब उनके पास कोई काम नहीं है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए की सफलता में बड़ा योगदान दिया था।
खिलाड़ियों को भड़काने का लगा आरोपस्टुअर्ट लॉ के मार्गदर्शन में यूएसए क्रिकेट टीम (USA Cricket Team) का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा। मगर ड्रेसिंग रूम के माहौल में काफी कड़वाहट देखने को मिली। इस सब से परेशान होकर खिलाड़िओं ने अपने बोर्ड को एक पात्र लिखकर उनकी शिकायत की थी। स्टुअर्ट पर आरोप लगाया गया कि वे 7-8 खिलाड़ियों के खिलाफ भेदभाव करते थे, जिनमें से ज्यादातर भारतीय मूल के थे। इसमें कप्तान मोनंक पटेल का नाम भी शामिल था। 56 साल के पूर्व कोच ने कथित रूप से झूठ बोलकर अमेरिकी क्रिकेटरों को कप्तान पटेल के खिलाफ भड़काने की कोशिश की थी।
कोचिंग का है काफी अनुभव
स्टुअर्ट लॉ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1994 से 1999 तक एक टेस्ट और 54 वनडे मैच खेले। इसके बाद उन्होंने कोचिंग में हाथ आजमाने की कोशिश की और यहाँ भी वे सफल रहे। लॉ ने यूएसए के अलावा श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और अफगानिस्तान का भी मार्गदर्शन किया है। हालांकि, जिस तरह के आरोप उन पर लगे हैं, उसके बाद उन्हें काम मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
You may also like
IPL 2025: जसप्रीत बुमराह इतिहास रचने से 1 विकेट, मुंबई इंडियंस के लिए बना देंगे महारिकॉर्ड
OSSC Extends Junior Engineer Preference Update Deadline to April 30 Amid Technical Glitches
पहलगाम आतंकी हमले के बीच, इजराइल से आया विशेष हथियारों से लैस विमान, 15 इजराइली भी पहुंचे कश्मीर!..
मुस्कान बेबी का स्टेज पर 'बवाल' डांस, ठुमकों से फैंस हुए बेकाबू, वीडियो मचा रहा धूम!
धोनी ने माना कि सीएसके का कम रन बनाना सबसे बड़ी कमजोरी