Sherlyn Chopra Nude Photoshoot: सोशल मीडिया सेंसेशन और मॉडल शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) अपने बोल्ड आउटफिट्स और स्टेटमेंट्स के लिए काफी फेमस हैं. तकरीबन एक दशक से शर्लिन अपने बोल्ड अंदाज़ से सबकी नींदें उड़ाती नज़र आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर टॉपलेस फोटोशूट हो या अपने पर्सनल एप पर न्यूड होकर अपने फैंस के सामने आना, शर्लिन ने पब्लिसिटी बटोरने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी है. एक वक्त ऐसा था जब शर्लिन इंटरनेशनल लेवल तक पर अपनी पहचान बना चुकी थीं. जी हां, 2012 में शर्लिन को अपनी बोल्ड इमेज का फायदा तब हुआ जब उन्हें पॉपुलर इंटरनेशनल मैगज़ीन प्लेबॉय के लिए न्यूड होने का ऑफर मिला.

शर्लिन ने बिना देर किए इस ऑफर को स्वीकार कर लिया और पहली इंडियन सेलिब्रिटी बनीं जो कि प्लेबॉय पर न्यूड हुई. दरअसल शर्लिन ने खुद इस ऑफर के लिए ह्यूग हेफनर को अप्रोच किया था कि वो मैगज़ीन के लिए न्यूड होना चाहती हैं. प्लेबॉय के फाउंडर ह्यूग हेफनर ने इस बात की पुष्टि ट्विटर पर करते हुए लिखा था, मिस चोपड़ा नवंबर 2012 इशू पर न्यूड दिखाई देंगी. आपको बता दें कि इंडिया में तो ये मैगज़ीन बैन है लेकिन इंटरनेट पर इसे एक्सेस किया जा सकता है.
शर्लिन ने कहा था न्यूड फोटोशूट मुश्किल था
मैगज़ीन के लिए न्यूड पोज देने के बाद शर्लिन ने इस फोटोशूट को मुश्किल बताया था. उन्होंने कहा था, कैमरे पर न्यूड होना और उसी दौरान अच्छा दिखना, दोनों ही मुश्किल टास्क हैं. मैं प्लेबॉय के लिए न्यूड होने वाली पहली सेलिब्रिटी हूं और कोई मुझसे ये अचीवमेंट कभी नहीं छीन सकता है. शर्लिन ने ये भी बताया था कि उन्होंने अपनी मां को बिना बताए ये न्यूड फोटोशूट किया था जबकि उनकी बहन इस बारे में जानती थीं और उन्होंने एक्ट्रेस को सपोर्ट किया था. हालांकि इस फोटोशूट की वजह से शर्लिन को इंडिया में काफी विवाद भी झेलने पड़े थे. बता दें कि ह्यूग हेफनर ने 1953 में एडल्ट मैगज़ीन प्लेबॉय की शुरुआत की थी और तब से इसपर मॉडल्स की न्यूड तस्वीरें छप रही हैं.
पैसों के लिए सेक्स कर चुकीं शर्लिन
बता दें कि शर्लिन ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है जिसमें कामसूत्र थ्रीडी जैसी फिल्में शामिल हैं. इस फिल्म में भी शर्लिन ने न्यूड पोज दिए थे. शर्लिन पर 2021 में राज कुंद्रा के एडल्ट एप पर पोर्न कंटेंट में काम करने के भी आरोप लगे थे. मॉडल गहना वशिष्ठ ने कहा था कि पोर्न कंटेंट के लिए राज कुंद्रा शर्लिन को हर महीने 30 लाख रुपए देते थे. शर्लिन अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स के लिए भी जानी जाती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने पैसे लेकर सेक्स करने की भी बात की थी.
You may also like
Ireland vs England T20I Record: आयरलैंड बनाम इंग्लैंड, यहां देखिए दोनों टीमों के टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड
IRE vs ENG 3rd T20: आयरलैंड बनाम इंग्लैंड, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
भारत में जीएसटी दरों में बदलाव: क्या सस्ता और क्या महंगा होगा?
कार में ज्यादा सामान लादने से कितना कम हो सकता है माइलेज? अक्सर लोग करते हैं यह गलती
मैं ब्राह्मण जाति से हूं और भगवान की कृपा है कि... आरक्षण को लेकर क्या बोले नितिन गडकरी?