मां और बेटी का एक ही व्यक्ति से अवैध संबंध चल रहा था। एक माह पूर्व ही महिला और उसके प्रेमी को पति ने संदिग्ध अवस्था में देख लिया। उसके बाद पति और पत्नी में झगड़ा होने लगा। शुक्रवार की रात जब घर के सभी सदस्य सोए हुए थे तभी मां, बेटी और आशिक तीनों ने मिलकर घर के मुखिया की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और शव को आंगन में ही दफना दिया।जहां पर शव को दफनाया, उस जगह को ईंट रखकर ढक भी दिया।
यह वारदात भागलपुर जिले के सन्हौला थाना के बड़ी रमासी गांव का ही है।
कैलू का सबसे बड़ा बेटा दयानंद बांका जिले के रजौन में रहकर खलासी का ही काम करता है। होटल चलाने के दौरान सरिता देवी व बेटी जूली से कई लोगों का मिलना-जुलना होने लगा था। इसी दौरान पलवा गांव का युवक दिनेश यादव होटल व उसके घर पर आने-जाने लगा। तीनों के संबंध को लेकर कैलू और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था। सोमवार को ही कैलू का बड़ा बेटा दयानंद कुमार जब घर पहुंचा तो पिता को वहां पर नहीं देखा। उसने मां और बहन से इस संबंध में पूछताछ की तो दोनों ने कोई संतोषजनक जवाब ही नहीं दिया।
इसके बाद उसने ग्रामीणों से भी पूछताछ की। मगर कुछ पता ही नहीं चला। वह थाने में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंच गया। जब सरिता देवी व बेटी जूली को इसकी सूचना मिली तो वह दोनों भी थाने पहुंच गई। तीनों थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करा रहे थे, इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर बताया कि कैलू के घर के आंगन से दुर्गंध आ रही है। उसके बाद थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आंगन में खुदाई कर शव को बाहर निकलवाया।
ग्रामीणों ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही थाने से लौट रही मां-बेटी को पकड़कर जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि वारदात में शामिल दिनेश यादव का अवैध संबंध मां और बेटी से था। तीनों ने मिलकर प्लानिंग के तहत कैलू यादव की हत्या कर दी। पुलिस दिनेश यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
You may also like
मार्श और पूरन की आतिशी पारियों से लखनऊ का 238/3 रन का विशाल स्कोर
पोको सी71 की फ्लिपकार्ट पर बिक्री शुरू, कीमत 6,499 रुपए
सीएम सिद्दारमैया से जुड़े 'मुडा' मामले में ईडी ने लोकायुक्त की 'बी रिपोर्ट' को दी चुनौती
Jio Finance Launches Instant Digital Loan Against Securities via JioFinance App
09 अप्रैल को इन 3 राशियो को मिल सकता है नौकरी मे प्रमोशन