Next Story
Newszop

पत्नी की बक-बक से तंग पति 6 साल तक गूंगा-बहरा होने का नाटक करता रहा, जब राज खुला तो ⁃⁃

Send Push

कहते हैं कि पति और पत्नी की रिश्ता बहुत ही जटिल होता है। इस रिश्ते में कहीं न कहीं दोनों को ही समझौता करना पड़ता है और इसके बाद कुछ खट्टी और कुछ मीठी यादों के सहारे जीवन का यह सफर कट जाता है। इसीलिए हिंदू धर्म में भी गृहस्थ आश्रम को सबसे बड़ा माना गया है। आज हम आपको जो कहानी बताने जा रहे हैं वह इसी पर आधारित है। एक पति ने अपनी पत्नी की बकबक से तंग आकर उससे तलाक नहीं लिया बल्कि वह गूंगा बहरा होने का नाटक करने लगा। यह नाटक भी एक दो साल नहीं बल्कि पूरे 30 साल तक चलता रहा। इसके बाद जब इस नाटक का पर्दाफाश हुआ तो 80 साल की हो चुकी पत्नी ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी।

हैरान कर देने वाला यह मामला अमेरिका के कनेक्टिकट के वाटरबेरी क्षेत्र का है। यहां रहने वाले बैरी डासन की शादी डोर्थी नामक महिला से हुई थी। शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा। इस दौरान पति को पता चल गया कि उसकी पत्नी जरूरत से ज्याद बकबक करती है। पहले तो उसने समझाने की कोशिश की, लेकिन उसकी पत्नी का इस पर कोई असर नहीं हुआ।

इसके बाद एक दिन अचानक पति ने गूंगा और बहरा होने का नाटक शुरू कर दिया। जिस पर डोर्थी ने विश्वास भी कर लिया। इसी को सच मानकर वह डारसन के साथ जीवन यापन करने लगी। यह मामला 30 सालों तक चलता रहा। इस तरह डारसन 84 और डोर्थी 80 साल की हो गई। इस दौरान एक डोर्थी के हाथ यूट्यूब पर एक वीडियो लगी जिसमें उसने डासन को एक क्लब में गाना गाते हुए देखा। यह देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने इस बारे में जब डासन से बात की तो मामला खुल गया। इसके बाद डोर्थी ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी।

असल में यह सब मामला कनाडा की वर्ल्ड न्यूज डेली रिपोर्ट वेबसाइट में यह खबर पोस्ट की गई। वर्ल्ड न्यूज डेली झूठी खबरें छापने के लिए मशहूर है। हालांकि इस लेख के अंत में उसने इस बारे में पूरी जानकारी दे दी है।

Loving Newspoint? Download the app now