बिहार में वाशिंग पाउडर बनाने वाली कंपनी के कर्मचारी से पिटाई का मामला सामने आया है. पीड़ित कर्मचारी का नाम शुभम बताया जा रहा है. कर्मचारी के साथ बंद कमरे में हैवानियत की गई. बंद कमरे उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. इतना ही नहीं उसके शरीर पर कई जगहों पर सिगरेट दागी गई. मामला मुजफ्फरपुर जिले का है. कर्मचारी के साथ ये हैवानियत पांच सितंबर शुक्रवार रात को की गई.
अगले दिन शनिवार को कर्मचारी के पिता की शिकायत पर पुलिस पहुंची और उसे आरोपी से बचाया और उसके चंगुल से छुड़ाया. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली गई. आरोपी का नाम सत्यजीत प्रकाश उर्फ गुड्डू है. पीड़ित कर्मचारी प्रदेश के वैशाली जिले के बेलसर थाना इलाके का रहने वाला है. वो श्रीकृपा कॉलोनी, गली नंबर दो में किराए के घर में रहता है.
पिता ने सदर थाने में दर्ज कराई शिकायतकर्मचारी के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर उसके पिता ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने पुलिस को बताया कि पांच सितंबर की रात साढ़े दस बजे आरोपी सत्यजीत प्रकाश ने उनके बेटे शुभम को फोन किया और उससे कहा कि वो ऑफिस आ जाए. साथ ही आरोपी ने बेटे से पैसों की भी मांग की. जब बेटे ने विरोध किया तो आरोपी गाली-गलौज करते हुए उसे जबरन अपने घर ले गया.
पीड़ित कर्मचारी के पिता ने बताया कि सत्यजीत प्रकाश के घर पर अन्य आरोपी रवि सिंह, अजय पासवान, श्वेतांक और शरद उर्फ भीलू पहले से ही थे. सभी ने मिलकर शुभम को बेल्ट से मारा. उसकी पैंट उतारने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी जब ऐसा नहीं कर पाए तो उसके शरीर पर जगह-जगह सिगरेट से दागा. पूरी रात शुभम को पीटा गया. पिटाई के दौरान वो कई बार बेहोश भी हुआ.
आरोपी ने पैसा देकर बेटे को ले जाने की बात कहीहालांकि शुभम को होश में लाकर उसकी पिटाई की गई. इसके बाद सुबह आरोपी सत्यजीत प्रकाश ने शुभम के पिता को फोन करके कहा कि उनका बेटा उसके पास है. उसने शुभम के पिता से पैसा देकर उसको ले जाने की बात कही. इसके बाद परिवार वाले सदर थाने पहुंचे और पुलिस को ये सारा मामला बताया. फिर पुलिस ने शुभम को छुड़ाया.
मामले में सदर थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है. पूछताछ के बाद उसको कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसको सलाखों के पीछे भेज दिया गया. मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
You may also like
आत्मनिर्भर भारत निर्माण का सशक्त माध्यम स्वदेशी है : पूर्व केंद्रीय मंत्री
Delhi NCR Night Life NCR की इन 6` जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी
सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया` बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनों पैर, अस्पताल में खुला चौंकाने वाला राज
Breaking: मेरठ पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया 25 हजार का इनामी शहजाद, रोकने पर की थी फायरिंग
धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पुरुषों को किन गलतियों से बचना चाहिए