यहां हमारे पास बस एक साधारण-सा तरीका है जो कि आपके स्वास्थय के लिए लाभदायक है। आपको बस अपनी जीभ से अपने तालु को छूना है और फिर साँस लेनी है। जिन लोगो को रात में नींद नहीं आती यह उपाय करने से उनको अच्छी नींद आ जाएगी।
ऐसे साँस लेते हुए आपको थोड़ा अजीब लगेगा पर विश्वास करें इस व्यायाम से बहुत लाभ मिलेगा। इसका शक्तिशाली प्रभाव सीधा आपके स्वास्थय पर पड़ेगा। इसको करने का तरीका :
- अपनी जीभ की नोक से अपने तालु को छुए और ऐसे ही साँस लें। फिर अच्छी तरह से अपने फेफड़ों की साँस को बाहर निकालें। अपनी नाक से साँस लें फिर चार तक गिने फिर अपनी साँस रोक लें सात तक गिने। एक लंबी साँस ले और अपना मुह साँस से फुला लें फिर आठ की गनती तक मुह से सीटी की आवाज़ निकालें। इस प्रक्रिया को चार बार दोहराएं।
डॉ. एंड्रीयू वैल बतातें हैं कि इस प्रक्रिया को रोज़ाना दो तीन महीनों तक लगातार किया जाए तो शरीरिक किर्या विज्ञानं कि मदद से आपको बहुत से महत्वपूर्ण बदलाव देखनें को मिलेंगे। यह आपके पाचनतंत्र को ठीक करता है ह्रदय की धड़कनों को कम करता है और आपके रक्तचाप को धीमा करता है।
You may also like
मानसून सक्रिय, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के कारण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना
क्या यही है इंसानियत? नेताजी ने अपनी मांग मनवाने को मासूम हाथी को 14 घंटे तक बनाया 'बंधक'
क्या` आप जानते हैं वकील क्यों पहनते हैं कालाकोट? जानिए इसके पीछे का रहस्य
भाजपा द्वारा कांग्रेस नेता पवनखेड़ा पर लगाया गया दो मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप
Gold Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में आया तूफान, आज का भाव देखकर उड़ जाएंगे होश!