Next Story
Newszop

खून का बदला खून! अब इस तरह पहलगाम हमले का बदला लेगा भारत, तैयारी में जुटी सेना..

Send Push

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने बड़ा हमला किया। यहां बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी है। इस कायराना आतंकी हमले में 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। इस बीच पहलगाम हमले को लेकर पूरे देश में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है। देशवासी सरकार से बदला लेने की मांग कर रहे हैं।

कुमार विश्वास बोले- बदला लिया जाएगा

मशहूर कवि कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘धर्म पूछकर निरपराध पर्यटकों को गोली मारने वाले भी किसी मज़हब के पैरोकार हो सकते हैं ? दुनिया को, देश को जागना होगा और आतंकवादी विचार और उसके अंदर-बाहर के समर्थकों, सहानुभूति रखने वालों को बेनक़ाब करना होगा। जिनके परिजनों की मृत्यु हुई है उनके परिवारों के प्रति सहानुभूति। आतंकी भेड़ियों को चेतावनी कि कश्मीरी व भारतीय न झुके थे न झुकेंगे। बदला लिया जाएगा’

कश्मीर रवाना हुए गृह मंत्री अमित शाह

उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल नई दिल्ली से जम्मू-कश्मीर रवाना हो गए हैं। सेना के बड़े अधिकारी भी दिल्ली से पहलगाम पहुंच रहे हैं। सऊदी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस हमले पर दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने गृह मंत्री शाह से फोन पर बात भी की है।

यह भी पढ़ें-

Loving Newspoint? Download the app now