Next Story
Newszop

रात को सोने से पहले करें ये टोटका, उसके बाद जिंदगी में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी ⁃⁃

Send Push

इस दुनिया में पैसा बहुत महत्वपूर्ण चीज मानी जाती हैं और बहुत से व्यक्तियों को पैसों की कमी रहती है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब घर में किसी प्रकार की समस्या या फिर किसी अन्य तरह की दिक्कत होती है तो घर में आया हुआ पैसा भी चला जाता है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एक ऐसे टोटके के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं यदि आप रात को सोने से पहले इस टोटके को करते हैं तो उसके पश्चात आपको कभी भी धन संबंधी परेशानी महसूस नहीं होगी।

आइए जानते हैं इस टोटके के बारे में:- image टोटका करने की सामग्री:-
  • दो नींबू
  • सूखी हुई लाल मिर्च
  • 6 लौंग
  • दो अगरबत्ती
  • इस तरह कीजिए इस टोटके को:-

    आप सबसे पहले दो नींबू ले लीजिए उसके पश्चात आप एक छोटी सी सुई लीजिए और निम्बू में थोड़ा छेद कर दीजिये उसके पश्चात् आपको लौंग लेना होगा आप तीन लौंग को निम्बू में डाल दें इसके अतिरिक्त दूसरे निम्बू में आप तीन लौंग डाल दें इसके पश्चात् आपको धागा लेना होगा और लाल मिर्च लेनी होगी आप लाल मिर्च को धागे में बांध दें।

    image

    जब आप यह सभी विधि कर ले तो उसके पश्चात धागे को नींबू के साथ बांध दें एक मिर्ची को पहले नींबू के साथ और दूसरे को दूसरे के साथ बांध दीजिए इसके पश्चात आपको रात को सोने से पहले अपने घर के मुख्य द्वार से थोड़ी सी बगल में उस नींबू को रख दीजिए इसके अतिरिक्त उसके सामने दो अगरबत्ती जला दीजिए यदि आप इस टोटके को करते हैं तो इससे आपके घर में जितने भी दोष हैं वह सभी दूर हो जाएंगे।

    नोट:- यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में हमको कमेंट कर सकते हैं और इस पोस्ट को अपने परिवार के सदस्य और दोस्तों व साथियों के बीच शेयर भी कर सकते हैं हम आगे भी इसी प्रकार से जानने योग्य जानकारियां लेख के माध्यम से लाते रहेंगे धन्यवाद।

    Loving Newspoint? Download the app now