Expressway In Rajasthan : राजस्थान के रेतीले धोरों में सफर आसान करने के लिए सरकार द्वारा लगातार एक्सप्रेसवे और सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इसी बीच भारतमाला योजना के तहत अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे से राजस्थान का चूरू जिला भी जोड़ने की तैयारी है। यह प्रदेश के 6 जिलों से होकर गुजरेगा। एक्सप्रेसवे मध्य भारत और बीकानेर संभाग उत्तरी को जोड़ेगा।
दरअसल आपको बता दें कि अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे प्रदेश में चूरू के साथ-साथ बाड़मेर हनुमानगढ़ जालौर बीकानेर और जोधपुर से होकर निकलेगा। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य इस वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। तकरीबन ने 917 किलोमीटर लंबाई वाला छह लेन अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे देश के 4 राज्य हरियाणा पंजाब राजस्थान और गुजरात को आपस में जोड़ेगा।
इस जिले से दूसरे राज्यों के लिए कनेक्टिविटी होगी आसान
निर्माणाधीन ये एक्सप्रेसवे प्रदेश के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया टाउन से प्रवेश करेगा यह बीकानेर संभाग को दौड़ने के साथ ही जालौर जिले के सांचौर टाउन से होकर निकलेगा। प्रदेश का चूरू जिला इस एक्सप्रेसवे के रास्ते में है। इसलिए मरुस्थल के प्रवेश द्वार चूरू जिला भी इस एक्सप्रेसवे के साथ कनेक्ट होगा। जिस वजह से चूरू जिले की कनेक्टिविटी देश के अनेक राज्यों से बेहतर होगी।
चूरू जिले का होगा विकास
एक्प्रेसवे की कनेक्टविटी से चूरू जिले में व्यापार बढ़ेगा। इसके साथ ही कहीं आने जाने में समय की बचत होगी। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने चूरू जिले को भारतमाला परियोजना के अंतर्गत जोड़ने पर आभार जताया है। उन्होंने कहा कि चूरू के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
You may also like
ब्यावर में हिन्दू लड़कियों को फंसाने वाले गैंग का पर्दाफाश
राजस्थान में भक्ति यात्रा बनी परिवार की अंतिम यात्रा! भीषण हादसे में 2 की मौत 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल
सिरदर्द का इलाज अब पेनकिलर से नहीं, इन प्राकृतिक उपायों से करें
तांत्रिक बाबा की प्लानिंग फेल, पति ही निकला मास्टरमाइंड, फिल्मी स्टाइल में धरा गया पूरा गैंग 〥
भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भाग लेने भारत आएंगे पुतिन